महान छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म तोर मया के चिन्हा

रिपोर्ट राकेश कुमार साहू
रायपुर// रायगढ़ //जांजगीर चांपा।
छत्तीसगढ़ वासियों के लिए 2 फरवरी से नए साल की शगुन मिलने वाली है इसलिए की कन्हैया क्रिएशन के अंतर्गत सबसे बड़ी मूवी सज धज कर तैयार हो गई है और छत्तीसगढ़ के समस्त सिनेमा घर मल्टीप्लेक्स एवं पीवीआर एवं माल में 2 फरवरी से शानदार प्रदर्शन के लिए आ रही है तोर मया के चिन्हा।
इस फिल्म के निर्माता एवं अभिनेता एवं कहानी लेखन कार्य किया है कन्हैया पटनिहा इन्हें प्यार का नाम दिया गया है रायगढ़ के दुलरवा बेटा और इस फिल्म के शहर निर्माता है कुंदन शर्मा इस फिल्म के मुख्य लीड हीरोइन पायल दास है इस फिल्म के गायक हैं आर पी सोनी जीशान सिद्दीकी आशा कौशिक गायिका है वैजयंती यादव माया साहू इस फिल्म के गीतकार हैं गुरु मोहन टोडर एवं मिलन मलरिहा एवं शिवमंगल विश्वकर्मा जी हैं फिल्म की संगीत से सजाया है ओम सराफ सहयोगी कलाकार के रूप में लिया गया है इस फिल्म के लिए डाली चौधरी रंभा ध्रुव ललिता एक्का तरण दास बंजारे दुर्गेश मांझी विक्रम लाल साहू बुद्धम श्याम जी सत्य प्रकाश देवांगन नरेंद्र साहू विजय ओलाडी सूरज मेहर विजय सिंह आरिफ कुरैशी रोशन टांडिया अजय रोहिल्ला देवा लासकर रेवती जायसवाल रेवती जायसवाल मुख्यमंत्री का किरदार निभा रहे हैं इस फिल्म में पवन सोनी मीरा जी जागेश्वर तिवारी सावित्री बंजारे निलेश्वरी साहू एवं तेज लाल देवांगन नसीम अहमद जी देव लश्कर जीवन निषाद जी अतुल टंडन दिलीप मिरी।
इस फिल्म की खास बात यह है कि इस फिल्म में आइटम गर्ल है अनुपम सोनी इस फिल्म के कोरियोग्राफर है लकी चतुर्वेदी।
फिल्म के निर्माता एवं हीरो कन्हैया की जुबानी।
इनका कहना यह है कि जब से छत्तीसगढ़ राज्य बना चालू हुआ था तब से मेरी एक सपना थी कि मैं एक फिल्म का निर्माण करूंगा और उसमें मैं खुद अपनी भूमिका अदा करूंगा लेकिन आज उनकी सपना साकार हुई और उन्होंने छत्तीसगढ़ी भाषा पर आधारित फिल्म तोर मया के चिन्हा का निर्माण किया और इस फिल्म को 2 फरवरी 24 को शानदार छत्तीसगढ़ के समस्त सिनेमाघर में एक साथ प्रदर्शित करने के लिए तैयारी में लगे हुए हैं।
पायल दास की जुबानी।
फिल्म का हीरोइन का कहना यह है कि इस फिल्म के निर्माण में बहुत बड़ी भूमिका रहती है मेरी और इस फिल्म में मैं कन्हैया जी के साथ में लीड हीरोइन का किरदार निभाई हूं और अच्छी तरह से मैं अपनी अदाकारी से दर्शकों को प्रसन्न करने के लिए अपनी नाच गाने से मोहित करने का प्रयास किया है दर्शक ही इस फिल्म को देखेंगे और मुझे अपना प्यार देंगे मुझे इतना संतोष होगा कि जो मेरी इस फिल्म को देखेंगे तो।
सबसे मजेदार इस फिल्म के वितरक के संबंध में है इस फिल्म के वितरक है अमन पिक्चर्स मूवर्स वितरक का नाम है अलख राय जो कि छत्तीसगढ़ के सिनेमाघर को फिल्म वितरक वितरण करके टॉकीज में एवं मल्टीप्लेक्स एवं पीवीआर में प्रदर्शन के लिए भेजते हैं।
हमारे संवाददाता का कहना यह है कि जब-जब छत्तीसगढ़ राज्य में छत्तीसगढ़ी भाषा की फिल्में आती है तब तब छत्तीसगढ़ के समस्त सिनेमा घरों में छत्तीसगढ़ी भाषा की फिल्में को प्रदर्शित किया जाता है जिससे छत्तीसगढ़ वासियों को छत्तीसगढ़ी भाषा की फिल्में देखने को मिलता है और कला संस्कृति रीति रिवाज पारंपरिक वेशभूषा रहन-सहन एवं छत्तीसगढ़ी भाषा बोली का मधुर रसपान करने को मिलता है छत्तीसगढ़ी फिल्म को देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं।
सबसे मजेदार बातें यह है कि हमारे संवाददाता इस फिल्म के विशेष प्रमोटर भी हैं स्टार प्रचारक के रूप में हमारे संवाददाता हमेशा छत्तीसगढ़ी फिल्मों के प्रचार प्रसार में लगे रहते हैं हमारे संवाददाता।
अब देखना यह होगा कि इस फिल्म की प्रदर्शन से छत्तीसगढ़ी फिल्म का इतिहास कितना अच्छा रहेगा।