22 जनवरी श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन सायं सुसनेर में होगा विराट कवि सम्मेलन का आयोजन

रिपोर्ट। अक्षय राठौर।
सुसनेर। 22 जनवरी को होने वाले अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर में श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में सुबह से लेकर रात्रि तक के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं , देश में दूसरी दीपावली की तैयारी की जा रही है ,उसी को लेकर सुसनेर नगर में विराट कवि सम्मेलन का भी आयोजन होगा। जिसमें प्रखर वक्ता श्री मुकेश जी मोला राष्ट्रीय कवि,श्री विपुल विद्रोही इंगरपुर राज)मंच संचालक , श्री दिनेश देशी घी (शाजापुर) हास्य समोर, श्री मति मोनिका देहलवी (दिल्ली), श्री काजू पण्डित ( नाथद्वारा ),दीपक पारिख हास्य हंगामा आदि कवियों द्वारा काव्य पाठ किया जाएगा, यह कवि सम्मेलन लखदातार सेवा समिति सुसनेर द्वारा आयोजित किया जा रहा है, उक्त कार्यक्रम की जानकारी लखदातार सेवा समिति के सदस्य प्रदीप सोनी द्वारा दी गई।