क्षेत्र में विकास कार्यो को अतिशीघ्र पूर्ण कराकर जनता को सुपुर्द करना मेरी पहली प्राथमिकता:राजेन्द्र महवा

रिपोर्ट:मनोज खंडेलवाल
खास:विकास कार्यों मे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही होगी
राजस्थान के दौसा जिले के महवा विधानसभा क्षेत्र मे महवा मुख्यालय स्थित लोक निर्माण विभाग यानी पीडबल्यूडी विभाग के कार्यालय पर महवा विधानसभा के लाडले विधायक राजेन्द्र महवा ने जनता के दिये गये आशीर्वाद को सिर माथे रखते हुये क्षेत्र में विकास कार्यो को आगे गति प्रदान करने की दिशा में वहाँ पहुँचकर वहाँ उक्त कार्यालय में मौजूद विभाग के अधिकारियो तथा कर्मचारियो के साथ मीटींग की साथ ही महवा विधानसभा में चल रहे तथा अधूरे पडे हुये समस्त निर्माण कार्यो की प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराने सहित विधानसभा क्षेत्र में किसी भी कारणवश अधूरे पडे तथा लंबित रह रहे विकास कार्यों को उचित मानको तथा तय गुणवत्ता के साथ अतिशीघ्र शुरू करने हेतु संबंधित मौजूद विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया तथा साथ ही कहा कि क्षेत्र में आम जन के हितो के लिये सरकार द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यो मे किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही तथा कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी