पुलिस द्वारा बैट्री चोरी कर रहे गिरोह में दो को पकड़ कर भेजा जेल

रिपोर्ट सतीश सिंह
जिगना। क्षेत्र 11.12.2023 व दिनांक 12.12.2023 को वादी अमन सिंह पुत्र राधेश्याम सिंह निवासी गैपुरा थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर द्वारा अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध टावर से बैटरी चोरी हो जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना जिगना पर क्रमशः मु0अ0सं0-176/2023 धारा 379 भादवि व मु0अ0सं0- 177/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत की गई । दिनांक 05.01.2024 को वादी फतेह बहादुर सिंह पुत्र लल्लन सिंह निवासी प्लाट न0- 54, 1st व 2nd फ्लोर, प्रयागराज जनपद प्रयागराज द्वारा अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध टावर से बैटरी, कापर प्लेट व कापर तार चोरी हो जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना जिगना पर क्रमशः मु0अ0सं0-03/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना जिगना को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए दिनांकः 09.01.2024 को थाना जिगना पुलिस पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना जिगना क्षेत्रांतर्गत दौराकर तिराहा के पास से 02 शातिर चोर 1. सन्दीप कुमार बिन्द उर्फ छोटू बिन्द पुत्र पृथ्वी पथ बिन्द निवासी मुराजपुर थाना जिगना जनपद मीरजापुर व 2. विकास बिन्द पुत्र श्रीपाल बिन्द निवासी मुराजपुर थाना जिगना जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया ।