राजगढ का प्रसिध्द श्री अम्बिका-आदेश्वर मेला 25 जनवरी से होगा प्रारंभ

रिपोट राजेश यादव
नगर परिषद् राजगढ द्वारा नगर के मार्केटिंग सौसायटी खेल परिसर मैदान पर राजगढ नगर के प्रसिध्द श्री अम्बिका-आदेश्वरंग्रेस सांस्कृतिक एवं मनोरंजन मैेले का आयोजन किया जा रहा है। मैला समिति के अध्यक्ष एवं पार्षद राजेश गुण्डिया ने बताया कि पूर्व मे भाजपा की परिषद मे राजगढ के प्रसिध्द श्री अम्बिका-आदेश्वर सांस्कृतिक एवं मनोरंजन मेले को बंद कर दिया गया था लेकिन विधायक प्रताप ग्रेवाल के मार्गदर्शन मे इस मैले को पुनः चालु करवाया जा रहा है। हमारे नगर परिषद् चुनाव 2023 के वचन पत्र मे भी मैले को पुनः प्रारंभ करने का वचन दिया था इसी के तहत 25 जनवरी 2024 से मैला प्रारंभ होगा, मैले का आयोजन ठेका पध्दति से होगा। समिति के सनी सिसौदिया ने बताया कि सांस्कृतिक एवं मनोरंजन मेले के आयोजन से छोटे व्यापारियो को इससे लाभ होगा तथा पुरानी मैला संस्कृति को देखने का अवसर भी युवा पीढी को मिल पाएगा। मैले के आयोजन को लेकर नगर परिषद् अध्यक्ष सवेरा महेश जायसवाल, उपाध्यक्ष दीपक जैन, सीएमओ सुरेन्द्रसिंह पंवार, उपयंत्री आराधना डामोर, मैला समिति के सदस्य पवित्रा निलेश सिंगार, गौरी भारत सिंगार, रमेश राजपूत, नितीन चैहान, मुकेश खिमुर, समस्त पार्षदगण एवं कर्मचारी तैयारी मे लगे हुए है।