पश्चिम रेलवे कॉरिडोर पेंड्रारोड से गेवरारोड रेलवे लाइन पर बन रहे रेल्वे ट्रैक पर ग्रामीणों के आवाजाही के लिए अंडर ब्रिज निर्माण के लिए ग्रामीणों ने काम बंद हड़ताल किया

रिपोर्ट अंशु सराफ
छत्तीसगढ़ पूर्व
समर्थन करने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव मौके पर पहुंचकर धनगवा गांव के ग्रामीणों के साथ धरना स्थल पर पहुंचे और उनकी लड़ाई को अपनी लड़ाई बनाकर शासन प्रशासन, एस ई सी एल, एवं रेलवे की निर्माण कंपनी के साथ त्रिस्तरीय कमेटी बनाकर ग्रामीणों की इस जायज मांग पर लड़ाई लड़ने की बात कही है, और ग्रामीणों को आस्वस्थ किया है कि जब तक रेलवे यहां ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अंडर ब्रिज नहीं देगी लड़ाई युद्ध स्तर पर लड़ा जाएगा,
उल्लेखनीय है कि ग्रामीणों का रेलवे का काम बंद कर आंदोलन का सातवां दिन है
पेंड्रारोड-गेवरारोड रेलवे कॉरिडोर में धंनगवा गांव के पास अंडर ब्रिज निर्माण को लेकर ग्रामीणों का आंदोलन अब जन आंदोलन हो गया है, उल्लेखनीय है कि पेंड्रारोड-गेवरारोड रेलवे कॉरिडोर पर धनगवा गांव के पास रेलवे ट्रैक बनने से गांव दो भागों में विभक्त हो रहा है और आवाजाही के लिए जो अंडर ब्रिज बनाया गया है वह पानी निकालने के लिए ही पर्याप्त है, जबकि ग्रामीणों का मानना है कि यहां एक अंडर ब्रिज होना आवश्यक है जो ग्रामीण के निस्तार एवं दूसरी ओर दर्जन भर गांवों को जोड़ने का काम करती है… रेलवे की निर्माण एजेंसी इरकॉन प्राइवेट लिमिटेड वहां अंडर ब्रिज नहीं बना रही है जिसको लेकर ग्रामीण आंदोलित है, बीते 7 दिनों से चल रही इस आंदोलन पर आज कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के आंदोलन को जायज बताया और कहा कि लड़ाई के पहले त्रिस्तरीय कमेटी बनाकर पहले बात की जाएगी और जब बात नहीं बनेगी तो इस जन आंदोलन को उग्र किया जाएगा उक्त बातें कांग्रेस के कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने धनगवा गांव में साथ ग्रामीणों के धरना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के आंदोलन को जायज ठहराया कहा कि किसी भी कीमत पर ग्रामीणों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे कोई भी योजना बनती है तो इस बात का ध्यान रखना आवश्यक होता है कि ग्रामीणों को असुविधा न हो, कॉरिडोर के निर्माण एजेंसी को यहां पर अंडर ब्रिज बनाना पड़ेगा इसके लिए जो भी लड़ाई लड़नी पड़ेगी लड़ी जाएगी इस आंदोलन में मैं आप सभी ग्रामीणों के साथ रहूंगा… प्रशासन के साथ बैठकर इस कॉरिडोर के मास्टर प्लान को बुलाकर, अवलोकन किया जाएगा अगर नक्शे पर इस अंडर ब्रिज या ओवर ब्रिज नहीं होगा तो उसे बनाना पड़ेगा…