अनूप पाराशर का सुयश बने अथक परिश्रम से चार्टेट अकाउंटेंट

रिपोर्ट राकेश मालवीय
सिवनी नगर के रहने वाले अनूप ( भोलू )पाराशर ने आई. सी.ए . आई. द्वारा घोषित सी ए फाइनल के परीक्षा परिणाम में नगर के प्रतिष्ठित स्वर्गीय अनिल पाराशर जी के सुपुत्र एवं अभिषेक मोनू पाराशर अनुज भाई सी ए बनने के नाम को हासिल करने के लिए मोनू पाराशर के छोटे भाई के द्वारा
वर्षो का अथक परिश्रम त्याग तपस्या एवं प्रयासों का परिणाम आज सफल हुआ बड़े बुजुर्गो के आशीर्वाद पितरो कुलदेवी देवताओं ईश्वर की कृपा दृष्टि से
अनूप पाराशर (भोलू ) को CA
(चार्टर्ड अकाउंटेंट ) बनने पर सभी परिवार जनों एवं मित्रों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी इस अवसर पर अनूप ने कहा कि उनके स्वर्गीय चाचा एवं माँ का सपना पूरा हुआ आज दोनों होते तो बोहत खुश होते