प्रभातफेरी निकाल कर, कर रहे लोगो को जागृत

रिपोर्ट अंकित मालवीय
दबंग केसरी सोनकच्छ ।अयोध्या में रामलला की मूर्ति की स्थापना की जा रही है।मेरा गांव मेरी अयोध्या के तहत के राम भक्तो को जागृत करने के लिए ग्राम कुलाला में भी रोज सुबह 5 बजे प्रभातफेरी निकली जा रही है।इसमें रामभक्त लोग एव महिलाए ढोल के साथ भजन करती हुई पूरे गांव में लोगो को अयोध्या जाने के लिए प्रेरित कर रहे है।रामभक्त घर घर जाकर अक्षत चावल व निमन्त्रण दे रहे है।