कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार ने सैलाना में कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया

रिपोर्ट मोहम्मद शरीफ कुरैशी
तीन पटवारी सस्पेंड ,रीडर की वेतन वृद्धि रोकी
रतलाम 09 जनवरी 2024/ कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार ने मंगलवार को सैलाना में शासकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य में अनियमिता प्रकरणों को लंबित रखने समय सीमा में रिपोर्ट प्रेषित नहीं करने पर कलेक्टर द्वारा सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए तीन पटवारी श्रीमती संगीता तिवारी हल्का नंबर 32 श्रीमती दीप माला राठौर हल्का नंबर 4 तथा श्री रामलाल सोलंकी हल्का नंबर 41 को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया इसके अलावा सैलाना तहसील कार्यालय में रीडर श्री अशोक बलौरिया द्वारा ठीक से कार्य नहीं पर उनकी वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश कलेक्टर ने दिए कलेक्टर तहसील कार्यालय पहुंचे समीप बन रहे नवीन तहसील कार्यालय भवन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण करते हुए कार्यालय की फौजदारी शाखा में रीडर से धारा 151 के प्रकरणों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। लोक सेवा गारंटी केंद्र की आवक जावक शाखा में भी गए। इस दौरान तहसीलदार श्री कैलाश कनौज भी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री लाक्षाकार दोपहर में नगर परिषद पहुंचे। उन्होंने समग्र पोर्टल, जावक-आवक रजिस्टर, राशन कार्ड, जन्म विवाह पंजीयन, पेंशन, जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास तथा नामांतरण को लेकर विभागीय कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने नगर पालिका अधिकारी श्री अनिल जोशी से जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में जानकारी ली, संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कलेक्टर ने सख्त नाराजगी व्यक्त की। नामांतरण को लेकर कार्यालय के एक अन्य कर्मचारी को फटकार भी लगाई। उन्होंने मुख्य नगर परिषद अधिकारी को कड़े शब्दों में निर्देशित किया कि नगर परिषद कार्यालय के प्रमुख होने के नाते आगे आकर नागरिकों के काम करें। आम नागरिकों को आपके कारण कोई परेशानी नहीं हो, यह सुनिश्चित करें।