6 दिवसीय एक्यूप्रेशर सुजोक, चुंबकीय चिकित्सा शिविर का हुआ शुभारंभ पहले ही दिन 65 ने रजिस्ट्रेशन करवा कर लिया स्वास्थ्य लाभ

6 दिवसीय एक्यूप्रेशर सुजोक,
रिपोर्ट कृष्णा राव
बैतूल। महावीर इंटरनेशनल संकल्प बैतूल के तत्वावधान में बुधवार 10 जनवरी को जैन स्थानक भवन कोठी बाजार में 6 दिवसीय एक्यूप्रेशर/सुजोक और चुंबकीय चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया। एक्यूप्रेशर रिसर्च ट्रेनिंग एंड रिसर्च संस्थान जोधपुर, राजस्थान के विशेषज्ञ डॉ.चौधरी, डॉ जितेन्द्र ने शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। शिविर के पहले दिन 65 लोगों ने इस कैम्प में रजिस्ट्रेशन करवाकर लाभ प्राप्त किया। सभी को इसका अनुभव अच्छा लगा। जैन समाज के सतीश पारख से मिली जानकारी के अनुसार इस शिविर में मात्र 100 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस में 6 दिन घुटनों का दर्द, मोटापा, ब्लड प्रेशर, शुगर, गैस, कब्ज, सरवाईकल, सर, घुटनों-कमर का दर्द, आंख, नाक, कान, गले का रोग, लकवा, मस्सा बवासीर, मानसिक तनाव, हाथ पैर में झुनझुनाहट, लंबाई बढ़ाने, पुराने सरदर्द आदि का बिना औषधि उपचार किया जाएगा। इस अवसर पर समाज की वरिष्ठ सदस्य प्रतिमा पगारिया, सुंदरी सुराना, विजया लुहाडिया, किरण गोलछा, महावीर इंटरनेशनल संकल्प बैतूल केंद्र की वरिष्ठ सदस्य वीरा सरला, वीरा पूनम, वीरा जूली, वीरा प्रतिभा, वीरा नूतन, वीरा साधना, वीरा मीनाक्षी, वीरा श्वेता, वीरा रूपल, वीरा रेखा, वीरा भाविका, वीरा राजुल, वीरा करिश्मा, वीरा करुणा, वीरा अंशु, वीरा मंजू, वीरा शर्मिला कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं। एमआई संकल्प केंद्र ने स्वास्थ्य समस्याओं के उपचार के लिये एक्यूप्रेशर कैम्प में आने का आग्रह किया है।