भालू ने किया युवक पर हमला युवक घायल मवई स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है

रिपोर्ट संदीप श्रीवास
जानकारी अनुसार जानकारी अनुसार सठिया निवासी छतर सिंह पंद्रे उम्र 35 वर्ष आज सुबह तकरीबन 8:30
बजे भालू ने हमला कर दिया गंभीर रूप से घायल कर दिया युवक घर के पास लगे जंगल में गया हुआ था जिस पर अचानक भालू के द्वारा उसे पर हमला कर दिया गया जिस कारण से युवक के पैर जांग और छाती में गंभीर चोटे आई है एवं युवक को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई लेकर आया यहां पर चिकित्सकों के द्वारा युवक का उपचार किया जा रहा है मवई वन परिक्षेत्र अधिकारी को सूचना दे दी गई है पर खबर लिखे जाने तक कोई वन विभाग का अधिकारी घायल व्यक्ति की सुध लेने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं पहुंचे हैं जिस कारण से घायल व्यक्ति के परिवार जनों एवं ग्रामीणों ने विभाग के रोष व्यक्त किया जा रहा है हमला किया मरीज अभी मवई स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती है और उपचार जारी है।।