शिक्षा विभाग द्वारा संचालित नौनिहाल बच्चों के लिए अंगना मा शिक्षा 4.0 का विकास खंड स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न

रिपोर्ट. गोविंदा सेन
धमतरी…. विकास खंड धमतरी में अंगना में शिक्षा ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण किया गया। इस कार्यक्रम का प्रारंभ कोरोना कल में शिक्षा विभाग द्वारा संचालित एक विशेष कार्यक्रम है,जो नैनिहाल बच्चों के लिए है,जिसमे बच्चों को सीखने में माताओं की विशेष भूमिका रहती है।प्रशिक्षण प्राप्त कर सभी शिक्षक व संकुल समन्वयक अपनी शालाओं में अध्यनरत बच्चों की माताओं को बुलाकर अंगना म शिक्षा कार्यक्रम आयोजित करेंगे तथा विभिन्न गतिविधियों से उन्हे अवगत कराते हुए इस बात के लिए प्रेरित करेंगे की वह अपने घरों में छोटे छोटे गतिविधियों के माध्यम से घर में काम करते हुए अपने बच्चो सीखने के लिए वातावरण निर्माण करे तथा शिक्षण कार्य में माताएं भी सहभागिता प्रदान करेगी ।बच्चों की शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए गतिविधि आधारित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर पर स्कॉच अवार्ड से पुरस्कृत भी किया जा चुका है जनवरी,फरवरी,मार्च,में भाषा व गणितीय गतिविधियों तथा माह अप्रैल में पढ़ाई तिहार के अंतर्गत बाल मेला सपोर्ट कार्ड वर्णमाला ,अक्षर,गिनती व शब्द पढ़ने इत्यादि के विषय में मास्टर ट्रेनर द्वारा विस्तार से बताया गया।इस कार्यक्रम में विकासखंड धमतरी के 42 संकुल के समन्वयक व 42 संकुल के अंगना में शिक्षा प्रभारी शिक्षिका ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया।इस कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक देवेश सूर्यवंशी,सहायक जिला परियोजना समन्वयक नंद किशोर साहू,BEO अमित तिवारी,BRC ललित सिन्हा,SRG प्रीति शांडिल्य,DRG अनुसुइया सिन्हा, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के चंद्रकांत देवांगन ने प्रशिक्षण को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।