छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री है वह इस प्रकार से हैं

रिपोर्ट राकेश कुमार साहू।
रायपुर //जांजगीर चांपा //अकलतरा//नरियारा।
छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री जानी-मानी नायिका जो इस प्रकार से हैं धूम मचा रहे हैं छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में जैसे हिंदी फिल्म जगत में हीरोइन है उसी प्रकार से छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की भी कलाकार अपना परचम लहराने नजर आ रही है वह इस प्रकार से है।
अनुकृति चौहान।
छत्तीसगढ़ की ब्यूटी क्वीन कहा जाने वाली अभिनेत्री है अनुकृति चौहान जो की आई लव यू डार्लिंग प्यार झुकता नहीं प्रेम सुमन हंस झन पगली फस जाबे जैसे सुपर डुपर हिट फिल्म दी गई इस तरह से जनवरी 2024 में धमाकेदार फिल्मों के साथ 19 जनवरी से उनकी सुपर डुपर हिट फिल्म आने वाली है तही बांनबे मोर दुल्हनिया के साथ अपनी सुपर जोड़ी के साथ में आने वाली है इस फिल्म के हीरो है दिनेश साहू है जो कि इस फिल्म में अनुकृति चौहान का नाम होता है निशा और हीरो का नाम है शिवा।
हेमा शुक्ला।
सबसे सुपर हीरोइन आती है वह है हेमा शुक्ला इनकी भी अभिनय काफी अच्छी है क्योंकि इन्होंने सबसे सुपर डुपर हिट फिल्म डी 2023 में गुईया इस फिल्म के हीरो थे अमलेश नागेश इसके साथ जो जोड़ी थी वह सुपर डुपर हिट जोड़ी थी और सुपर डुपर हिट हो गई यह फिल्म इस फिल्म में अच्छी किरदार निभाई रोल डांसिंग डांसिंग एक नंबर की हीरोइन हेमा शुक्ला आती है जो की 2024 की सुपर फिल्म अनुकृति चौहान के साइड हीरोइन के रूप में तही बांनबे मोर दुल्हनिया में अपनी अदाकारी का परचम लहरा रही है सन 2023 और सन 2024 हेमा शुक्ला के लिए अच्छी साबित होगी फिल्मों में अभिनय करने के लिए क्योंकि कहा जाता है कि इसलिए अच्छी होती है कि वर्ष का अंत और वर्ष की शुरुआत किसी के लिए फल दायक होती है तो किसी के लिए नुकसान होती है इसलिए छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में हीरोइन ही अपना परचम लहरा रही है।
मुस्कान साहू।
सबसे अच्छी फिल्में उनकी आई थी आई लव यू एवं बेनाम बादशाह उसके बाद 2024 में उनकी सबसे अच्छी फिल्म माटी पुत्र जो चल रही है वह थिएटर में धूम मचा रही है वैसे कहां जाए तो मुस्कान साहू की खूबसूरती अदाकारी दर्शकों का मन को मोह लेती है इसलिए वर्ष की शुरुआत में मुस्कान साहू की पहली फिल्म है जो की थिएटर में चल रही है माटी पुत्र और इस फिल्म के हीरो है शिवा साहू।
वैसे देखा जाए तो इनकी जोड़ी मन कुरैशी के साथ में एवं करण खान के साथ में अच्छी लगती है अब माटी पुत्र की जो हीरो है वह इन्हें सुपर साबित कर पाती है कि नहीं जो तो प्रदर्शन के दौरान में ही पता चलेगा और साथ ही साथ दर्शकों का जो प्यार मिलेगा वही साबित होगा कि कौन हीरोइन सर्वाधिक अच्छी लगती है।
काजल सोनबेर।
उनकी सबसे अच्छी फिल्म अच्छी 2023 में आई वैदेही इस फिल्म में काजल ने जानकी का किरदार निभाया और अच्छी तरह से इस फिल्म को सुपर साबित कर गई साथ ही साथ इस फिल्म में काजल की रोल काफी अच्छी लगी एवं इन्हें 2023 की शुरुआती में काफी अच्छे इनको परफॉर्मेंस मिला और जिसके चलते आज सन 2024 में इनकी अच्छी फिल्म आ रही है दूल्हा राजा इस फिल्म में उनके हीरो हैं राज वर्मा जो की अच्छी रोल अदा कर रहे हैं दोहा राजा की फिल्म की गाने यूट्यूब पर धूम मचा रही है इसके हर गाने मां को मोह लेने वाली गाने हैं जो कि दर्शकों को काफी पसंद आएगा साथ ही साथ यह हिंदी फिल्म के गोविंदा और रवीना टंडन की जोड़ी दूल्हे राजा का कार्बन कॉपी समझा जाए छत्तीसगढ़ी भाषा में दूल्हा राजा फिल्म प्रदर्शन को तैयार हो गई है और यह फिल्म भारत देश के राष्ट्रीय त्योहार गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ के सिनेमा दर्शकों को देखने को मिलेगा यह साल की शुरुआत की फिल्में हैं जो की जनवरी में अच्छी तरह से प्रदर्शन को आ गई है और छत्तीसगढ़ी भाषा की फिल्में काफी अच्छी लगती है।
अब देखना यह है कि इन चारों अभिनेत्री में कौन अभिनेत्री अपनी अच्छी भूमिका निभाकर दर्शकों का मन को मोह लेती है।
हमारे संवाददाता एवं स्टार प्रचारक फिल्म प्रचारक का कहना यह है कि जिस तरह से हिंदी फिल्म जगत की अभिनेत्री अपना परचम लहराने में माहिर होती हैं इस तरह से छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की हीरोइन भी अपना परचम लहराने के लिए तैयार हैं जो की काफी अच्छी साबित होंगी साल की शुरुआत में क्योंकि अनुकृति हेमा मुस्कान काजल इन हीरोइन की अदाकारी एवं खूबसूरती दर्शकों को मन को मोर लेती है इसलिए की उनकी अदाकारी भी काफी अच्छी होती है।
वैसे हमारे रिपोर्टर छत्तीसगढ़ी फिल्म को अक्सर करके देखनै जाया करते हैं और छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के सारी खबरों का कवरेज करते हैं इसलिए कहा जाता है कि साल की शुरुआत में उपरोक्त नायिका कितना अच्छा अपना परचम लहर पाएंगे या तो अब देखने के बाद ही पता चलेगा की कौन हीरोइन कितनी सुपर डुपर हिट होती है।
वैसे जितनी भी फिल्में बनती है उन फिल्मों में छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल एवं अन्य स्थलों का चित्रण किया जाता है हीरोइन को उन जगहों पर शूटिंग के लिए ले जाया जाता है और शूट किया जाता है जिससे छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री भी छत्तीसगढ़ी भाषा पर आधारित होती है और सुपर साबित होती है अब यह देखना होगा कि इन हीरोइन दर्शकों का वर्ष 2024 कितनी अच्छी साबित होती है।