विधायक श्री मरपच्ची के मुख्य आतिथ्य में नगर पंचायत और पेंड्रा में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित

रिपोर्ट अंशु सिंह
आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के लोगों ने ली शपथ
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 14 जनवरी 2024/ मरवाही विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री प्रणव कुमार मरपच्ची के मुख्य आतिथ्य में आज नगर पालिका परिषद गौरेला और पेंड्रा में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित किया गया। कार्यालय प्रांगण नगर पालिका परिषद गौरेला और अटल सभागार जनपद स्कूल परिसर आजाद चौक पेंड्रा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रचार वैन के माध्यम से केंद्र सरकार के फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी दी गई। प्रचार वैन के पहुंचने पर लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संदेश देखा और सुना। आयोजन के दौरान स्कूली बच्चों ने तिरंगा फहराते हुए देश भक्ति गीत की धुन पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया तथा बालिकाओं ने सुवा नृत्य एवं ददरिया गीत पर मनमोहक प्रस्तुती दी।
विधायक श्री मरपच्ची ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेजी और छत्तीसगढ़ महतारी के छायात्रित की पूजा अर्चना की और पुष्प माला चढ़ाकर विधिवत शुभांरभ किया। उन्होने विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियो को चेक एवं सामाग्री विततिर किए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर हितग्राही मूलक और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
विधायक श्री मरपच्ची ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को सुदृढ़ करने और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने तथा नागरिक होने का कर्तव्य निभाने की शपथ दिलाई। पेंड्रा में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्री राकेश जालान ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री कन्हैया सिंह राठौर तथा गणमान्य नागरिक राकेश चतुर्वेदी, नीरज जैन, प्रेमवती कोल, मैकू भारिया, सुनिता राठौर, अरूणा जयसवाल, शरद गुप्ता, साहिद राइन, आषिश गुप्ता, पारस चौधरी, इकबाल सिंह सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।