इंदौर- अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन द्वारा मीटिंग तथा स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान

रिपोर्ट -राजेश विश्वकर्मा
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन इन्दौर संभाग के टीम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रामावतार यादवजी, इंदौर संभाग के महासचिवश्री राजकुमार सिंह जी, इन्दौर संभाग महामंत्री श्री कृष्ण लाल कुशवाहा जी, श्री सम्भाग मंत्री श्री कय्यूम खान जी, धार जिला अध्यक्ष श्री मनोज सनेर जी, जिला सचिव श्री अशोक शर्मा जी, श्री रंजीत प्रसाद जी, डॉ रमेश कुशवाहा जी, श्री अमर भट्ट जी, श्री सत्येन्द्र तिवारी जी, श्री सत्ते सिंह राजपूत जी, श्री राजूराम सिंह जी, श्री सुनील मुकाती जी, श्री सुभाष जायसवाल जी.पूरी टीम इंदौर के
बिल्लौद, दिग्थान गांव में स्वच्छता अभियान हेतु सरपंच एवं क्षेत्रीय जनता के साथ मिलकर निरीक्षण करते पहुंचे।
इस गांव की समस्या काफी दिनों से संगठन के पास आ रही थी, जिसके लिए संगठन के पदाधिकारी उस गांव में गए और वहां की कई समस्याओं को देखते हुए उन्होंने सागोर के टी आई साहब, डिगठान पुलिस तथा गांव के सरपंच साहब, मन्दिर के पुजारी, और जनता के सहयोग लेकर गांव को साफ सुथरा किया गया एवं एक आदर्श माडल बनाने हेतु सभी से आश्वासन लिया, यहां उपस्थित गांव की जनता ने वरिष्ठ जनों से सहयोग करने के लिए कहा और सभी ने तालियों की गूँज से अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन का स्वागत करते हुए धन्यवाद किया