स्लग – प्रियदर्शनी शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में वार्षिक उत्सव बडे धूमधाम से मनाया गया

रिपोर्ट- शिवानंद निर्मलकर
एंकर – प्रियदर्शनी शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नेवरा तिल्दा में अभिव्यक्ति 2024 द एक्सप्रेशन के नाम से एनुअल फंक्शन का आयोजन किया | इस कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने, मां सरस्वती की पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया | जिसमें सर्वप्रथम स्वागत गीत से प्रारंभ हुआ | रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र – छात्राओं ने एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियां दी | बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला | बच्चों के माता-पिता और शिक्षक गण भी इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का खूब आनंद लिए | कार्यक्रम में हिंदू मुस्लिम एकता , व देशभक्ति की वीरता जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किया | वही मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि बच्चों के प्रतिभा को निखारने का यह मंच बहुत अच्छा अवसर है | इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा, आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब, नगर पालिका अध्यक्ष लेमिक्षा गुरु डहरिया, जिला महामंत्री रायपुर ग्रामीण अनिल अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष तिल्दा शहर ईश्वर यदु, नगर पालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी, मनोज निषाद पार्षद आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए |
बाईट – मंत्री टंकराम वर्मा
बाईट – प्रिंसिपल दुष्यंत सोनी