आज ग्राम तीनखेड़ा में राष्ट्रीय खड़ा तमाशा का कार्यक्रम का उदघाटन किया

रिपोर्ट , धिरज सिंह चंदेल
मेरे साथ उपस्थित थे जनपद पंचायत सदस्य संदीप भाऊ मोहोड,,जनपद पंचायत सौसर अध्यक्ष श्री संजय भुते , आदिवासी नेता मोरेश्वर मसकोले, लोधीखेडा मंडल अध्यक्ष प्रभाकर बोबडे, अ.जा मोर्चा लोधीखेडा मंडल अध्यक्ष खेमराज सोनेकर, नेमाजी सावरकर, प्रभाकर भुते , दादराव भुते , वामन भुते , भुजाराम कामडी एवम ग्राम के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।