छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अच्छी फिल्म मार्च महीने में आ रही है।

रिपोर्ट राकेश कुमार साहू
रायपुर/// दुर्ग भिलाई ///जांजगीर चांपा।
छत्तीसगढ़ की छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में एक और फिल्म धूम मचाते हुए आ रही है शानदार मचाते हुए प्रदर्शन के लिए फिल्म का नाम है चाहत।
छत्तीसगढ़ के जाने-माने फिल्म निर्देशक राजा खान जो कि छत्तीसगढ़ में कई छत्तीसगढ़ी फिल्म बना चुके हैं आज अपनी नई फिल्म चाहत के लिए एक ऐसी चाहत रखते हैं कि यह फिल्म के लोगों के दिलों की चाहत बन जाए।
छत्तीसगढ़ी फिल्म के निर्देशक राजा खान अपनी नई फिल्म चाहत के प्रमोशन में मीडिया से विशेष चर्चा की फिल्म के निर्देशक राजा खान ने अपनी नई फिल्म चाहत के बारे में बताते हुए कहा कि यह फिल्म पूरे देश की लड़कियों के जीवन पर आधारित है की किस तरह से लड़कियों को अपनी जिंदगी कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और उन्हें इन सब का सामना किस तरह से करना चाहिए।
फिल्म के निर्देशक राजा खान ने जनता को भगवान का दर्जा देते हुए कहा कि हम अपनी तरफ से अच्छे-अच्छे विचारधाराओं पर फिल्म बनाने में पूरी मेहनत करते हैं बाकी आप जनता हमारे भगवान है आप ही तय करके आप हमें किस तरह के किरदार में रखना चाहते हैं।
फिल्म के निर्देशक राजा खान ने अपनी एक नई फिल्म जो की नेशनल अवार्ड के लिए चयनित की गई है उसके बारे में बताते हुए कहा कि अगर जनता हमें साथ देता रहे तो हम मेहनत पर हमेशा हमें उत्साहित करती रही तो आशाएं करते हैं कि मेरी हर फिल्म नेशनल अवार्ड तक जाएगी।
इस फिल्म में आकाश सोनी जो कि छत्तीसगढ़ फिल्म जगत में चॉकलेटी बाय के नाम से जाने जाते हैं आकाश सोनी फिल्म चाहत में लीड रोल पर नजर आएंगे आकाश सोनी अपनी फिल्म चाहत के किरदार के बारे में बताते हुए कहा कि इस फिल्म को देखने के बाद लोगों के मन से मेरी चॉकलेटी बाय वाली धरना टूट जाएगी और मैं चाहता हूं कि मेरी सारी फिल्में में मेरा किरदार अलग-अलग रहे और मेरी दिल एक ख्वाहिश है कि अगर किसी फिल्म में मुझे खलनायक की भूमिकाएं मिलीं तो मैं उसे भूमिका को भी बखूबी अच्छी तरह से निभाऊंगा।
फिल्म की खूबसूरत हीरोइन यासमीन जायसवाल जो कि इस फिल्म में खास भूमिका के साथ देबू कर रही है यासमीन ने फिल्म में अपने किरदार को अनुभव करते हुए कहा कि इस फिल्म में जो महिलाओं का दर्द है उसे मैं बखूबी अदा करूंगी जिससे महिलाएं अपने दुख दर्द को बयां कर सके और लोगों के सामने खुलकर अपनी बातों को रख सके।
फिल्म के निर्देशक राजा खान ने कहा की चाहत का प्रमोशन करते हुए फिल्म के सभी कलाकार कीऋतीक जयसवाल संजय जैन रिंकू राजा रेणु वर्मा प्रभा जैन पवन मानिकपुरी प्रोड्यूसर डॉक्टर खुशबू जायसवाल गीतकार ओम प्रकाश यादव लक्ष्मण सियाराम विनोद।
संगीतकार ओम प्रकाश यादव को इस फिल्म में अपना पूर्ण सहयोग देने के लिए धन्यवाद प्रकट किया और कहा कि आशा करते हैं कि इस फिल्म की कहानी जनता के दिलों में इतनी प्रभावित करें की फिल्म चाहत को नेशनल अवार्ड तक जाए।
आकाश सोनी।
आकाश सोनी का कहना यह है कि मेरी सबसे अच्छी फिल्म आई थी महू कुंवारा ताहु कुंवारी इस फिल्म में मैं मन कुरैशी के साथ काम किया हूं जिससे प्रभावित होकर मुझे इस फिल्म चाहत के लिए लीड रोल के लिए चुना गया है यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है इस फिल्म को सफल करने में मेरी सबसे बड़ी भूमिका रहेगी एवं मेरी दूसरी फिल्म आई नवा बिहान इस फिल्म की हीरोइन थी इशिका यादव जो कि इस फिल्म को बस्तर संस्कृति के जीवन पर आधारित फ़िल्म थी और इस फिल्म को नक्सली इलाके में बनाया गया था जो कि दर्शकों को पसंद आया मुझे जो भी किरदार निभाने को कहे जाएगा उसे मैं अच्छी तरह से निभाऊंगा।
यासमीन जायसवाल।
यासमीन जायसवाल को इस फिल्म में लीड हीरोइन का काम मिला है मुख्य भूमिका है इनकी इनका कहना है कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के संबंध में एवं महिलाओं की मां इच्छा की केंद्रित एवं दर्द के संबंध में इस फिल्म को केंद्रित कर बनाया गया है जो दर्शकों को एवं महिला दर्शकों को काफी पसंद आएगा इस फिल्म को देखने के पश्चात।
इस फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर है लकी रंगशाही इनका कहना यह है कि जो भी छत्तीसगढ़ी फिल्म बनती है डिस्ट्रीब्यूशन में मेरे पास में आती है और मैं वितरण कर टॉकीज में प्रदर्शित करने के लिए भेजता हूं इसमें मेरी भूमिका रहती है।
हमारे संवाददाता का कहना है कि एवं फिल्म प्रमोटर का कहना है कि जब-जब छत्तीसगढ़ राज्य में नई फिल्मों का निर्माण होता है और छत्तीसगढ़ के सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने के लिए जाती है तब तब हर फिल्में काफी अच्छी चलती है और फिल्मी अवॉर्ड भी दिलाता है जो कि यह छत्तीसगढ़ राज्य में छत्तीसगढ़ राज्य के धार्मिक स्थल पर्यटन स्थल एवं अन्य स्थलों पर इस फिल्मों का चित्रण कर करके फिल्म को निर्माण किया जाता है और शानदार छत्तीसगढ़ के सिनेमाघर में एवं मल्टीप्लेक्स में पीवीआर में माल में दिखाई जाती है छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति पारंपरिक वेशभूषा पारंपरिक गीत संगीत से सजाकर फिल्मों का निर्माण होता है जो फिल्में दर्शकों को अच्छी लगती है इस फिल्म को छत्तीसगढ़ सिनेमा अवार्ड से पुरस्कृत भी किया जाता है जैसे की डार्लिंग प्यार झुकता नहीं को मिला था अवार्ड ले शुरू होंगे माया की कहानी को मिला था अवार्ड बेनाम बादशाह को मिला था अवार्ड मोर छाइयां भुइयां को मिला था अवार्ड इसी तरह से न जाने छत्तीसगढ़ी भाषा पर आधारित फिल्मों को अवार्ड मिलता है एवं एल्बम सॉन्ग को भी अवार्ड मिलता है साथ ही साथ कलाकारों को भी सम्मानित किया जाता है जिससे छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत को अग्रसर किया जाता है।
फिल्मों को अवार्ड मिलता है तो इतिहास की पन्नों पर सुनहरी अक्षरों पर लिख जाता है फिल्मों के नाम फिल्मों के कलाकारों के नाम निर्माता निर्देशक एवं पूरी यूनिट का नाम इतिहास के पन्नों पर लिख जाता है जो फिल्में सबसे ज्यादा चलती है उन्ही का।