नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम ग्राम पतरकोनी में सफलता पूर्वक संपन्न किया गया।

रिपोर्ट – अंशु सोनी।
सामुदायिक कार्य के अंतर्गत एस. एस. कॉलेज सारबेहरा (पेंड्रा) के बीएड छात्र, छात्राओं के द्वारा, दिनाक 13,1,24 को अंधविश्वास,पर्यावरण, नशा मुक्ति, स्वच्छता पर जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम ग्राम पतरकोनी में सफलता पूर्वक संपन्न किया गया।