काले सिस्टर का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित

रिपोर्ट बालकृष्ण बडेरा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टोक खुर्द परिसर में बुधवार को महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एएनएम श्रीमती मोहिनी काले सिस्टर की सेवानिवृत्ति होने पर उनका भव्य विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर सुनील तिवारी थे। अध्यक्षता सीबीएमओ डॉक्टर माया कल्याणी ने की। और विशेष अतिथि के रूप में जिले के स्वास्थ्य अधिकारी एवं पूर्व बीएमओ डॉक्टर एम एस गोसर, डॉ राजेंद्र गुजराती, जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर रश्मि दुबे, डा अजहरुद्दीन शेख, डॉक्टर सारिक शेख, कर्तव्य तिवारी, अश्विन सर, जिला मीडिया अधिकारी कमल सिंह डाबर, राजेश दुबे आशुतोष मेहता आदि उपस्थित थे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया गया। इस अवसर पर एएनएम श्रीमती मोहनी काले की लगातार अपनी 35 वर्ष की सेवाकाल में किए गए सेवा कार्यों को याद करते हुए उनके साथ कार्य करने वाले मैदानी कर्मचारीयों सियाराम राणा, राय सिंह मालवीय, गोवर्धन सिंह पारसनिया, बीसीएम सारिका काजी, विक्रम सिंह नागर आदि ने अपने उद्बोधन में मैडम काले के अपनी सेवा अवधि में किए गए स्वास्थ्य कार्यों को याद करते हुए कहां की उन्होंने ईमानदारी अपनी मेहनत व लगन से स्वास्थ्य सेवाएं दी। कोरोना काल में भी लोगों की सेवा कर उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। अतिथियों ने भी एएनएम काले के द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सिस्टर काले ने भी अपनी सेवा काल में किए गए कार्यों को याद करते हुए भाव विभोर हो गई। इस अवसर पर सेक्टर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सबीना मंसूरी, डॉ जावेद खान, सलीम सर, प्रमोद जोशी, इमरान शेख, डॉ संतोष पोतकर, दिनेश कारपेंटर, विक्रम सिंह नागर, दिलीप काले, हरिश सोलंकी, सभी मैदानी कर्मचारी सहित काले परिवार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बीईई गोवर्धन सिंह पारसनिया ने किया। आभार दिनेश कारपेंटर ने माना। कार्यक्रम की जानकारी कृष्णमूर्ति शिवहरे ने दी।