सौंसर नगर में बजरंग दल का नाम लेकर चक्का जाम करने की झूठी अफवाह के संबंध में सौंसर के बजरंग दल समिति ने ज्ञापन सोपा

रिपोर्ट : धीरज सिंह चंदेल
विगत दिनों से सौंसर क्षेत्र के सुप्रसिद्ध चमत्कारी श्री हनुमान मंदिर के समिति के सदस्यों में आपसी वाद विवाद चल रहा है तथा कुछ लोगों द्वारा इस विषय पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का नाम लेकर चक्का जाम करने एवं आंदोलन की धमकी दी जा रही है
उक्त विषय में बजरंग दल प्रखंड सौंसर यह आश्वसंत करता है कि संगठन का मंदिर के विषय में प्रशासन के निर्णय पर किसी प्रकार का
हस्तक्षेप नहीं रहेगा एवं बजरंग दल का नाम लेकर कोई व्यक्ति उपद्रव करता है तो उसपर प्रशासन व्यक्तिगत कार्रवाई करें इससे संगठन की कोई जिम्मेदारी नहीं रहेगी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड सौंसर ने स्पष्ट रूप से यह बात कहीं ।