ग्राम पंचायत चारखेड़ा में स्थित सभी मंदिरों में चलाया स्वच्छता अभियान

रिपोर्ट अंकित तिल्लौरे
टिमरनी म.प्र.। अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन पर 14 से 22 जनवरी तक संपूर्ण भारत में मंदिरों की, शासकीय स्थानों की साफ सफाई की जा रही है। इसी के अंतर्गत टिमरनी विकासखंड में आने वाले ग्राम पंचायत क्षेत्र चारखेड़ा में स्थित सभी मंदिर परिसरों, शासकीय स्थानों, की साफ सफाई कर ग्राम में स्वच्छता अभियान चलाया। यह अभियान ग्राम के ग्रामीणों एवं पंचायत कर्मियों के द्वारा चलाया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधि लीलाधर बांके, मथुरादास गैंधर, महेश बांके, रमेश वर्मा, योगेश गैंधर, विष्णु पटवारे, सचिव राजेश पाटिल, रोजगार सहायक जगदीश मोरछले एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।