नाथद्वारा में दिशा प्ले स्कूल का शुभारंभ

रिपोर्ट दर्पण पालीवाल
राजस्थान , राजसमंद,नाथद्वारा।नगर के तहसील रोड स्थित रिद्धी-सिद्धि पैराडाइज भवन में नवीन प्ले स्कूल का शुभारंभ हुआ। संस्था की निदेशक दिशा कृष्णकांत पुरोहित एवं संस्थापक राम रतन पालीवाल ने बताया कि अभी विद्यालय 2 से 6 वर्ष तक के बालक बालिकाओं के लिए रहेगा जो आगामी सत्र 2024-25 से कक्षा 8 वीं तक प्रारंभ हो जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ सेवानिवृत शिक्षाविद हरिनारायण डाबी एवं चंद्रकांत पुरोहित ने फीता काटकर किया एवं अतिथियों ने प्रभु श्रीनाथजी और मां शारदे के सन्मुख दीप प्रज्वलित कर विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी। कार्यक्रम में राजसमंद जिला बाल कल्याण विकास समिति के चेयरमेन कोमल पालीवाल, नाथद्वारा डाइट के डॉ लोकेश पालीवाल, डॉ तन्मय पालीवाल, डॉ आशुतोष गुर्जर, पंकज सनाढ्य, मनीष पालीवाल, अजय पालीवाल, समाजसेवी मनीष गुर्जर, महेंद्र गोरवा, जगदीश सोनी, मयंक सनाढ्य सहित कई वरीष्ठ जन उपस्थित हुए।