पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर अयोध्या में प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में आज गुना पुलिस द्वारा युद्ध स्तर पर चलाया सफाई अभियान

रिपोर्ट अगम द्विवेदी
दिनांक 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में प्रस्तावति भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर प्रदेश में पुलिस विभाग के सभी कार्यालयों व थाना/चौकी भवनों, थाना/कार्यालय परिसर व परिसर में स्थित मंदिरों आदि में दिनांक 16 जनवरी से दिनांक 21 जनवरी 2024 तक विशेष सफाई अभियान चला कर भवन, परिसर, मंदिर आदि को साफ व स्वच्छ किए जाने हेतु शासन व वरिष्ठ कार्यालयों द्वारा निर्देश दिए गए हैं ।
निर्देशानुसार गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक गुना श्री मान सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में दिनांक 18 जनवरी 2024 को एक साथ प्रातः 09.30 बजे से गुना पुलिस द्वारा जिले के समस्त थाना /चौकी /कार्यालयों/पुलिस लाईन आदि में पुलिस अधिकारी/कर्मचारी मैदान मे उतरे और युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया । इस दौरानत पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा कार्यालय की सभी शाखाओं एवं परिसर की अच्छी तरह से साफ-सफाई की गई एवं इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा द्वारा भी श्रमदान में सहयोग करते हुए कार्यालय की सभी शाखाओं व परिसर की साफ-सफाई का निरीक्षण करते रहे । इसी प्रकार पुलिस लाईन, सभी एसडीओपी कार्यालयों एवं जिले के सभी थाना/चौकी भवनों तथा परिसरों में भी संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा सफाई अभियान चलाकर भवन व परिसरों को साफ-स्वच्छ व व्यवस्थित किया गया । इस अभियान में पुलिस द्वारा कार्यालय, भवनों एवं परिसर की सफाई के अलावा मालखाना, रिकार्ड, शस्त्रागार आदि की भी अच्छी तरह से साफ-सफाई कर व्यवस्थित रुप से संधारित किया गया है ।