रामराजा पुरोहित प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए साईकिल से 38 ग्रामो में घर-घर जाकर दे रहे प्रपत्र और पीले चावल राम काज कीन्हे बिनु मोहि कहां विश्राम रामराजा पुरोहित

रिपोर्ट अरविंद शर्मा
भिंड 22 जनवरी को अयोध्या धाम में होने वाले प्रभु श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या से आए हुए पीले चावल और प्रपत्र गांव – गांव और घर-घर जाकर वितरित कर रहे हैं इसी क्रम में भिंड जिले की विधानसभा क्षेत्र लहार और मेहगांव की प्रत्येक ग्राम पंचायत में रामराजा पुरोहित साइकिल पर प्रभु श्रीराम जी की ध्वज पताका को बांधकर 38 से अधिक गांवों में जाकर प्रभु श्रीराम मंदिर निमंत्रण अक्षत भेंट कर और इन गांवों के विद्यार्थियों और युवाओं इकट्ठा करके श्री राम मंदिर निमंत्रण गीत और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी की पावन कथा को सुनाकर उन्हें अपने घर पर भव्य दीपावली मनाने के लिए आग्रह भी कर रहे है।
रामराज पुरोहित ने बताया कि प्रभु श्रीराम उनके आराध्य देव है इसलिए उनके आदर्श तेजोमय मर्यादा पूर्ण जीवन को आत्मसात कर और श्री राम मंदिर निमंत्रण अक्षत को जन जन तक पहुंचाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
इस साइकिल यात्रा में वारेट गांव के राम भक्त राजवल दद्दा भी रामराज पुरोहित के साथ श्री राम मंदिर निमंत्रण यात्रा कर रहे है।लगभग 38 ग्राम के प्रत्येक घर में अयोध्या से आए हुए पीले चावल व प्रपत्र दे रहे हैं तथा श्रद्धालुओं से आग्रह कर रहे है कि आने वाली 22 जनवरी को अपने-अपने घर पर कम से कम पांच दीपक जलाएं अपने-अपने घरों को सजाऐं रंगोली बनाकर पटाखे फोड़े और आनंद उत्सव मनाए निमंत्रण दे रहे इन भक्तों का जगह-जगह स्वागत बड़े उत्साह और आनंद के साथ किया जा रहा है जैसे-जैसे भगवान प्रभु श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा घड़ी नजदीक आ रही है वैसे वैसे भक्तों में आनंद उत्साह बढ़ता जा रहा है रामराजा पुरोहित ,ने ग्राम वासियों से निवेदन किया है कि प्रभु श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को अयोध्या में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी ग्रामवासी बढ़-चढ़कर सम्मिलित हो और कार्यक्रम को सफल बनाएं