सांसद ने कि शिवालय में सफाई स्कूली बच्चों ने लगाए जय श्री राम के नारे।

रिर्पोट/अनुराग तिवारी –
अयोध्या में श्रीराम की प्राणप्रतिष्ठा की तारिख जैसे-जैसे नजदीक आ रही वैसे वैसे समुचे क्षेत्र में सनातन धर्म के अनुयायियों में राम भक्ति का खुमार चढ़ने लगा , क्या जनप्रतिनिधि और क्या आमजनता सभी में एक उत्साह का माहौल बना हुआं, इस धर्म क्षेत्र से जुड़े आयोजन को भव्यता प्रदान करने को लेकर जहां सरकारें भी सक्रिय हैं ,वहीं राजनीतिक दल और मंदिर, मठों के पुजारी, मठाधीश, और धर्मक्षेत्र से सरोकार रखने वाले सामाजिक , धार्मिक संगठन, सभी इस विशेष आयोजन को अतिविशेष बनाने में अपने अपने स्तर पर प्रयास रत है।इसी कड़ी में जहां बैतूल हरदा संसदीय क्षेत्र के सांसद दुर्गादास ऊईके ने भैंसदेही पहुंचकर अपने कार्यकर्ताओं और प्रशासनिक अमले को साथ लेकर प्राचीन शिवालय में पुजा कर मंदिर प्रांगण की साफ-सफाई की ,वहीं स्कुली बच्चों को भी अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से जोड़ा गया,आज नगर की शासकीय शिक्षण संस्थाओं की छात्राओ ने भी हाथों में भगवा ध्वज लेकर नगर में भ्रमण कर रैली निकाली और जय श्री राम के
नारे लगाए ।