दमोह अटल भूजल योजना अंतर्गत ब्लॉक पथरिया के कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन (CRP) का ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यकम संपन्न

रिपोर्ट आशीष दुबे
दमोह। अटल भूजल योजना अंतर्गत जिले के पथरिया ब्लॉक के कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन (CRP) का ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन शासकीय महाविद्यालय पथरिया के सभाकक्ष में अयोजित किया गया। प्रशिक्षण स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिटअटल भू जल योजना के निर्देश पर आयोजित किया गया। सामी भोपाल से विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित एमआईएस एक्सपर्ट पवन जैन के द्वारा सभी वॉलिंटियर्स को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के विभिन्न सत्रों को SPMU से आए MIS एक्सीपर्ट पवन जैन के द्वारा विस्तार से समझाया गया।
प्रशिक्षण के दौरान अटल भूजल योजना का परिचय कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन एवं वाटर मैनेजमेंट कमेटी की भूमिका एवं कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन से अपेक्षाएं, अटल जल मोबाइल एप का प्रस्तुतीकरण एवं प्रशिक्षण तथा संकलित आंकड़ों का वाटर सिक्योरिटी प्लान में उपयोग, अटल भूजल योजना अंतर्गत उपयोग किया जा रहे उपकरणों से डाटा प्राप्त करना उसका निर्धारित प्रपत्रों में रिकॉर्ड रखने एवं ऐप द्वारा संग्रहित करना, वाटर फ्लो मीटर एवं अन्य उपकरणों की देखभाल एवं उनका योजना में उपयोग, कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन द्वारा अभी तक किए गए कार्यों की समीक्षा एवं समस्याओं का निराकरण आदि सत्रों का संचालन किया गया।
इस अवसर DPMU से नोडल अधिकारी दीपक दुबे, भू जल विद प्रवीण चौधरी, नीरज शर्मा, IEC एक्सपर्ट विक्रम सिंह ठाकुर, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद से जिला समन्वयक सुशील नामदेव, विकासखंड समन्वयक उमाशंकर उपाध्याय, भू जल विद मनोज पटेल, कृषि विशेषज्ञ सूर्यभान पटेल, सिविल इंजीनियर हरिचरण आठ्या एवं ग्राम पंचायत के CRP/FLW उपस्थित रहे।