अयोध्या के भव्य प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भिलगौर सिवाला गंगा घाट पर किया गया साफ सफाई

रिपोर्ट सतीश सिंह
जिगना। अयोध्या में भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में गंगा वारियर्स एवं सफाई प्रहरियों ने शुक्रवार की सुबह क्षेत्र के भिलगौर गांव के शिवाला घाट पर सिंगल यूज प्लास्टिक पोलीथीन व अपशिष्ट पदार्थ इकट्ठा कर अपने अभियान को अंजाम दिया। इस दौरान घाटों पर स्नान करने पहुंचे नेमियों-प्रेमियों को भी घाटों को साफ-सुथरा रखने के लिए प्रेरित किया। गंगा वारियर्स सुवाष चंद्र ओझा ने सफाई अभियान के लगातार छठवें दिन भिलगौर गांव के शिवाला घाट घाट व मंदिर परिसर में में सफाई किया। गंगा नदी के पवित्र जल में डुबकी लगाने वालों को बताया कि माला-फूल हवन सामग्री व अन्य अपशिष्ट पदार्थ प्रवाहित करने से गंगा मैली हो जाती है। मां गंगा के अनन्य उपासक संदीप सिंह ने गंगा को भारत की आत्मा व पहचान बताते हुए कहा कि भगवान राम ने इसी छानबे ब्लाक के शिवपुर गांव में रामगया घाट पर अपने पुरखों का श्राद्ध-तर्पण किया था। गंगा की जलधारा में शिवलिंग की स्थापना की थी। जहां आज भी लोग दर्शन-पूजन करते अपना इहलोक व परलोक सुधारते हैं। इसके पूर्व गंगा वारियर्स की टीम ने विमलेश्वर महादेव मंदिर घाट मौनी स्वामी सिद्धपीठ आश्रम करनी भावां हरीकिश्वर महादेव मंदिर गौरा में सफाई अभियान चलाया। साथ ही मां गंगा में डुबकी लगाने वालों को स्वच्छता संकल्प दिलाया। सतीश सिंह, सदिप सिंह अंकित सिंह, शिवम् सिंह बिंध्यप्रकाश जायसवाल एवं सफाई प्रहरी रहे।