कोतमा के घसीकछार बिछियाडाड में अनुभूति कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रिपोट – मुख्तार अहमद
अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र कोतमा वन मंडल अंतर्गत दिनांक 19.01.2024 को घासीकछार बिछियाडाड में 120 छात्र – छात्राओं की उपस्थिति में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 7:30 से 4:30 तक किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में एपीसीसीएफ भोपाल मोहन लाल मीणा कार्यक्रम में उपस्थित थे,साथ ही सुशील कुमार प्रजापति डीएफओ अनूपपुर, एच एस मदान जीएम एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र,रघुवंशी डिप्टी जीएम, ए के निगम वन परिक्षेत्राधिकारी कोतमा, जे डी धार्वे वन परिक्षेत्र सहायक कोतमा,मिश्रा वन परिक्षेत्र सहायक लतार,अनुभूति प्रेरक राजू केवट परिक्षेत्र सहायक मलगा,अभिलाष सोनी बीट गार्ड चपानी,सतीश बैगा परिक्षेत्र सहायक बिजुरी वा समस्त वन स्टाफ तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लतार,भालूमाड़ा,जमुना कॉलरी के शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।कार्यक्रम के दौरान अनूपपुर डी एफ ओ एस के प्रजापति ने बच्चों से कहा कि वनों से हमें विभिन्न प्रकार की औषधियां प्राप्त होती हैं, साथ ही वनों में रहने वाले वन्यप्राणियों का संरक्षण, वनों की रक्षा के लिए आवश्यक है। हमें वनों को कटने वन्यप्राणियों के अवैध शिकार को रोकने का प्रयास करना चाहिए। बच्चे भविष्य की पीढ़ी हैं, जिन्हें आने वाले समय में प्रकृति की संरचना बनाए रखना में अहम भूमिका निभानी होगी।इस दौरान कार्यक्रम के प्रेरक अभिलाष सोनी एवं राजू सोनी ने बच्चों को वन भ्रमण कराते हुए वनों में पाए जाने वाले विभिन्न तरह की पेड़ पौधों,औषधि पेड़ों की जानकारी दी तथा कंट्रोल टंच, वन सुरक्षा, पानी के संग्रहण के साथ चिपको आंदोलन के तहत बच्चों को पेड़ों से लिपटवा कर पेड़ों को न काटने का शपथ दिलाया। बच्चों को वनों में पाए जाने वाले विभिन्न तरह के सामग्रियों की वन भ्रमण एवं कार्यक्रम दौरान जानकारी दी। जनप्रतिनिधियों एवं छात्रों द्वारा पौधरोपण किया गया। आयोजन में कुर्सी दौड़ में कुर्सी दौड़ में लक्ष्मी केवट(जमुना) को प्रथम,अंकिता यादव(भालूमाड़ा) को द्वितीय तथा नैना केवट(लतार)को तृतीय पुरस्कार,चम्मच दौड़ में अर्पणा तथा अनुष्का (जमुना) को प्रथम,द्वितीय तथा स्वेता तिवारी (लतार) को तृतीय पुरस्कार,चित्रकला प्रतियोगिता में पिंकी केवट(लतार) को प्रथम,बॉबी केवट(जमुना)द्वितीय तथा अलसिफा बानो(भालूमाड़ा)तृतीय पुरस्कार,
वृक्षारोपण पर नाटक के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भालूमाड़ा के छात्र छात्राओं को 100 _100 रु का पुरुष्कार वन परिक्षेत्र अधिकारी ए के निगम द्वारा देकर पुरुष्कृत किया गया।तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लतार के छात्र राहुल पनिका द्वारा वाद्य यंत्र बासुरी का वादन कर सभी को मंत्रमुग्ध किया गया जिसे वन परिक्षेत्राधिकारी कोतमा द्वारा 500 रु का नगद इनाम देकर सम्मानित किया गया।