भरूही, डोल, समरदह एवं ददरीकला में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन जनहितैषी योजनाओं का लाभ हर वंचित पात्र व्यक्ति को समय पर मिले- विश्वामित्र पाठक

रिपोर्ट सुभाष तिवारी
विकसित भारत संकल्प यात्रा शुक्रवार 19 जनवरी को विधानसभा क्षेत्र सिहावल के ग्राम पंचायत भरूही, डोल, समरदह एवं ददरीकला पहुंची। विकसित भारत संकल्प यात्रा का तथा मोदी की गारंटी वाली गाड़ी का ग्रामवासियों द्वारा बड़े ही उत्साह से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा बिरहा, कर्मा नृत्य प्रस्तुत किया गया। साथ ही ग्राम पंचायत भरूही में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विश्वामित्र पाठक विधायक सिहावल को स्वागत में लड्डुओं से तौला गया। कार्यक्रम में उपस्थित विभागीय अधिकारियों द्वारा जनहितैषी योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सिहावल श्री पाठक ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा योजनाओं से वंचित हर पात्र को शासन की योजनाओं का लाभ और सुविधाओं को पहुंचाने की गारंटी है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य की डबल इंजन वाली सरकार प्रदेश के विकास में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का संकल्प है कि भारत विकसित हो, सर्व संपन्न हो देश का विकास गांव से लेकर शहर तक हो जिससे हमारा देश विकासशील से विकसित हो। शासन द्वारा आप सब के लिए ऐसी योजनाएं बनाई जा रही हैं जिनका लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचे जिससे मोदी जी के विकसित भारत संकल्प यात्रा का सपना साकार हो। सभा में उपस्थित जनसमुदाय को विकसित भारत के संकल्प की शपथ दिलाई गई।
साथ ही उपस्थित ग्रामीणों से यह अपील की है कि जो लोग किसी भी योजना के लाभ से वंचित हों, अपना आवेदन दें। अपने आवेदनों का पंजीयन कराएं सभी आवेदनों पर विचार व निर्णय होगा तथा पात्रतानुसार समय-सीमा में लाभ मिलेगा। विधायक ने अपील की कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला जी के प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर आप सब अपने अपने घरों में भजन कीर्तन कीजिए। घरों की सफाई, सजावट एवं दीप जलाकर दिवाली जैसा उत्सव मनाएं।
ग्रामीणों की मांग पर विधायक श्री पाठक द्वारा निम्नलिखित निर्माण कार्यों की घोषणा की गई-
1- भरूही आदिवासी बस्ती कोनी टोला से पथरहिया मार्ग के झरिया नाला में पुल निर्माण लागत 15 लाख।
2-भरूही मुख्य मार्ग से पथरहिया टोला होते हुए कोनी टोला तक मार्ग निर्माण लागत 15 लाख।
3-ग्राम डोल में हिंछलाल यादव के घर से केवट टोला शिवमन्दिर तक पीसीसी एवं पुल निर्माण लागत 15 लाख।
4-ग्राम डोल में बैगा बस्ती पहुंच मार्ग में पुल निर्माण लागत 10 लाख।
भरूही पुरानी बस्ती में मार्ग निर्माण के लिए एवं शासकीय हाईस्कूल में बाउंड्रीबाल बनाने के लिए आरईएस विभाग को निर्देशित किया गया। साथ ही ग्राम पंचायतों के मांगपत्र को पूरा करने का आश्वासन दिया। ऐरा प्रथा, आवारा पशुओं से किसानों की फसलों का हो रहे नुकसान से निजात हेतु तात्कालिक व्यवस्था के लिए पंचायत को निर्देशित किया की 3 मजदूरों को मवेशियों को चराने में लगाएं, 6 माह बाद मवेशियों के लिए गौअभ्यारण/ चारागाह का कार्य कराने का आश्वासन दिया।
उक्त अवसर पर प्रमुखरूप से एसडीएम एस पी मिश्रा, विमला सिंह सरपंच, प्रबोधनी गुप्ता सरपंच, महेश यादव सरपंच,बनिशांत मिश्रा, दलबहादुर सिंह, गजराज सिंह, पुनीत पाण्डेय, विनोद धर द्विवेदी, सिद्धार्थ गौतम, रमेश यादव, अशोक शुक्ला, अनिल गुप्ता, महेश गुप्ता, हर्ष द्विवेदी, शिवपूजन दीक्षित, अनीश पाठक, पिंटू पाठक, अमित धर द्विवेदी, हंसराज यादव, दिलीप सोनी, रितेश गुप्ता, सहित विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।