अयोध्या में आयोजित प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर चांदू में उत्साह चांदू में सिर पर प्रत्येक घर से कलश लेकर महिलाओं ने निकाली रैली, मंदिरों में हो रहे धार्मिक आयोजन महिलाएं ने कहा जो राम का नही वो किसी काम का नही

रिपोर्ट श्याम आर्य
अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण-प्रतिष्ठा होने जा रही है। जिसको लेकर पूरे गांव गांव कस्बे कस्बे में उत्साह का माहौल है। पुरा चांदू गांव राममय नजर आ रहा है। मंदिरों में धार्मिक आयोजन भी होगा गांव गांव में इस कार्यक्रम को लेकर जगह जगह फ्लैश, भगवा झंडे तोरण लगे हैं। शनिवार को चांदू में ग्रामीणों युवा ,महिलाएं की तरफ से चांदू के मुख्य मार्गों से सर पर कलश भगवा ध्वज लेकर रैली निकाली गई। महिलाएं युवाओ ने डीजे की धुन में जमकर धूम मचाई भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रैली निकाली गई। रैली में भगवान राम के भजन चल रहे थे, तो वही लोग जय श्री राम के जयकारे लगा रहे थे। यह रैली बजरंग मंदिर में संपन्न हुई। इस रैली का मुख्य उद्देश्य हर घर अक्षत और भगवा ध्वज लगवाया गया ग्रामीण के वरिष्ट देशराज राठौर कासीराम जी शांतिलाल उपसरपंच अलकेश जी कैलाश राठौर चेतराम प्रजापति मदन राठौड़ बुद्धू मंसूर नेकराम राठौड़ वही महिलाएं में भावना राठौर सुनीता सीमा डीकारे ने बताया कि करीब 500 साल बाद हमारे भगवान राम एक बार फिर अयोध्या में विराजमान हो रहे हैं। उसको लेकर हर व्यक्ति में उत्साह की लहर है। आम लोगों से 22 तारीख को दिवाली मानने के लिए जागरूक किया गया। वहीं नागरिकों को अपने प्रतिष्ठानों को सजाने की अपील करते हुए यह रैली निकाली गई है। इस रैली में विभिन्न धार्मिक, संगठनों ने भागीदारी की है। चांदू के प्रशिद्ध हनूमान मंदिर में साफ सफाई भी की गई है।