राम मंदिर : प्रधानमंत्री की फ्लीट का होगा रिहर्सल, आज से 48 घंटे के लिए बंद रहेगा रोडवेज बसों का संचालन

रिपोर्ट – अजय मिश्र
अयोध्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर संभावित रूटों पर रविवार को रिहर्सल किया जाएगा। रविवार सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक रिहर्सल का समय निर्धारित किया गया है। पांच घंटे के लिए अन्य वाहनों समेत ई बसों का भी संचालन भी ठप रहेगा।
नगर विकास विभाग के विशेष सचिव व निदेशक नगरीय परिवहन निदेशालय राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर रविवार को विभिन्न रूटों पर फ्लीट का रिहर्सल किया जाएगा। इस दौरान नगरीय परिवहन के लिए संचालित ई बसों का संचालन पूरी तरह ठप रहेगा। रिहर्सल के पहले और बाद में ई बसों का पुन: संचालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर सुरक्षा घेरा सख्त होता जा रहा है। परिवहन निगम की बसों के संचालन पर भी इसका प्रभाव पड़ा है। क्षेत्रीय प्रबंधक विमल राजन ने बताया कि दो दिनों के लिए अयोध्या जिले में बसों का संचालन ठप रहेगा। 21 जनवरी से 22 जनवरी तक कोई बस नहीं चलेगी। जो बसे बाहर गई हैं, वह भी डायवर्जन के चलते अयोध्या नहीं आ सकेंगी।