रेत शिल्प कलाकार सुदर्शन पटनायक ने श्रीराम की बनाई रेत पर मनमोहक तस्वीर कमिश्नर, आइजी व डीएम ने किया अनावरण, विश्व रिकार्ड में कराएंगे दर्ज

रिपोर्ट – अभिषेक पाण्डेय
अयोध्या श्रीराम लला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व श्रीराम कथा पार्क में श्रीराम की अनुपम छवि सज गई। ओडिशा के विश्व प्रसिद्ध रेत शिल्प कलाकार सुदर्शन पटनायक व उनकी टीम ने इस कलाकृति को तैयार किया है।
शनिवार शाम कमिश्नर गौरव दयाल, आइजी प्रवीण कुमार व डीएम नितीश कुमार ने चित्र का अनावरण किया। राज्य ललित कला अकादमी की निदेशक डा. श्रद्धा शुक्ला ने बताया कि इस चित्र को विश्व रिकार्ड में दर्ज करने के लिए प्रस्तावित किया जाएगा।