हनुमान मंदिर से निकाली गई नगर शोभायात्रा भव्य हुआ स्वागत

रिपोर्ट अर्जुन मर्रापे
दबंग केसरी छिंदवाड़ा:- अयोध्या में रामलला के मंदिर उद्घाटन के उपलक्ष्य में गांव -किए जा रहे आयोजन इसी तारतम्य में ग्राम बटकाझिरी गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा जिसमे बड़ी संख्या में मातृशक्ति ,युवावर्ग, वरिष्ट बुजुर्ग शामिल हुए ओर नाचते गाते किया नगर भ्रमण घर घर हुआ कलश पूजन भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग की प्राणप्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी शिवलिंग का नगर भ्रमण 20 जनवरी को हनुमान मंदिर स्टाप डेम बटकाझिरी से प्रारंभ होकर पूरे नगर भ्रमण कर चमत्कारी हनुमान शंकरपुर में पूजा अर्चना आरती के बाद पोला ग्राउंड नागदेव महाराज मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई ।
आज होगा हरिनाम सप्ताह प्रारंभ जिसमे आसपास की भजन मंडल अपनी प्रस्तुति देगी ।
जिसके बाद 22जनवरी को शिवलिंग की प्राणप्रतिष्ठा होगी उसके पश्चात हरिनाम सप्ताह का समापन महाप्रसाद का वितरण होगा। इस कार्यक्रम में उपस्थित महेश गाडरे,अरुण गाडरे,दीपक गाडरे,अनिल गाडरे,धनुष गाडरे,भीमराव गाडरे,आशाराम गाडरे,अशोक गाडरे गौरव गाडरे व समस्त गणमान्य नागरिक,मातृशक्ति रही उपस्थित घर- घर पहुंच कार्यक्रम में शामिल होने दिया निमंत्रण