नगर के समस्त विद्यालयों द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई

रिपोर्ट अंकित तिल्लौरे
टिमरनी मध्य प्रदेश।अयोध्या की भाती ही नगर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक सभी लोग राममय हो चुके हैं। सभी मंदिरों में रामायण पाठ, सुंदरकांड पाठ, आदि पाठ किया जा रहे हैं, कहीं भंडारे का आयोजन तो कहीं प्रसादी वितरण किया जा रहा, श्री राम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर टिमरनी नगर के समस्त विद्यालयों के सैकड़ो छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई, इस शोभायात्रा में भगवान राम की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। यात्रा सरस्वती शिशु मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के शंकर मंदिर, गांधी चौक, सूर्य टावर, न्यू मार्केट, बस स्टैंड चौराहा होते हुए काष्ठ डिपो पहुंची जहां पर हनुमान चालीसा का पाठ कर शोभा यात्रा संपन्न हुई।
नगर के सूर्य टावर चौराहा पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा गरबा नृत्य भी किया गया।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र भारद्वाज, अंकित कनेरे, अंकित जोशी, मुकेश शांडिल्य ,सहित बड़ी संख्या में लोगों ने इस भव्य शोभा यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। जय श्री राम, राम राज्य, राम लखन जानकी जय बोलो हनुमान की आदि के जयकारे भी बड़ी जोर-जोर से लगाए गए।