स्लग -स्वच्छता का संदेश – भा ०ति० सी०पु० बल व नगर पालिका के अधिकारियों सफाई की

रिपोर्ट -किशोर परमार
एंकर -जिले में केंद्र शासन की योजना स्वच्छता अभियान के चलते मां बमलेश्वरी मंदिर परिसर मैं सफाई भारतीय सीमा पुलिस बल की जवानों के साथ नगर पालिका के सफाई मित्र सीएमओ शामिल हुए ।
वीवो — आज भारतीय सीमा पुलिस बल के अनंत नारायण दत्ता कमांडेड ,40वीं वहिनी के कुशल मार्गदर्शन एवं राजेंद्र सिंह अधिकारी उप सेनानी के नेतृत्व में सामरिक मुख्यालय डोंगरगढ़ द्वारा ,स्वच्छता ही सेवा , थीम के तहत सफाई अभियान जवानों के द्वारा मां बमलेश्वरी मंदिर प्रांगण मैं नगर पालिका सफाई मित्रों के सहयोग से किया गया 60 पदाधिकारी यो के साथ अधिकारी भी सफाई करते नजर आए । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है आइटीबीपी के ए .एन. दत्ता ने बताया दैनिक जीवन में स्वच्छता की आवश्यकता हमारी और समाज की एक अंग हे नियम को नियमित रूप से पालन करना चाहिए गांव का वातावरण सुंदर एवं स्वच्छ रखने की अपील की नगर पालिका अधिकारी सीएमओ कुलदीप झा ,श्रवण गभने ,विनय वालदेकर सफाई मित्रों के साथ सफाई की ।
बाइट =– सीएमओ कुलदीप झा डोंगरगढ़
ए .एन .दत्ता 40 वी कमांडेड डोंगरगढ़