राम मय दिन पर किया मंदिर निर्माण का भूमि पूजन और लिया संकल्प,, पाटीदार समाज रुणजी गौतमपुरा

रिपोर्ट राकेश पाटीदार
दबंग केसरी रुणजी गौतमपुरा 22/1/24 श्री राम मंदिर अयोध्या जी मै प्राण प्रतिष्ठा के समय, रुणजी मै पाटीदार समाज संगठन, श्री सरदार पटेल संगठन, माँ अम्बिका पाटीदार समाज धर्मशाला समिति, और पाटीदार समाज युवाओ ने, कुलदेवी माता मंदिर का सिला मुहूर्त, भूमि पूजन कर संकल्प लिया की कई वर्षो से माता का मंदिर कच्चा था, समाजजनों के विचार मै कहा, गांव मै करीब करीब, सभी के घर बन गये, हमारी कुलदेवी अगर अब कच्चे मंदिर मै रहे, अब हमें माता का नया और भव्य मंदिर माता की प्रेरणा, से बनाना है, और समाज जनों नौ कन्या क़ो पूजन मै और बटुक क़ो पूजन कर माता से जल्दी से जल्दी मंदिर बनवाने का आशीर्वाद, माँगा, भूमि पूजन, कुलगुरु श्री पंडित नंदकिशोर शर्मा,श्री पंडित हरिनारायणशर्मा ने करवाया, और समाज जनों ने,आज का दिन चुना और कहा, पहले भी मंदिर निर्माण की पहल कई बार हुई परन्तु माता की कृपा आज के दिन के लिए रुकी थीं, शायद, और गांव नगर मै कई जगह भजन, सुन्दर कांड, प्रसादी वितरण के के साथ साथ, छोटे बड़े कई कार्यक्रम हुए