राममय हुई जशपुर, दिन भर राम भजन गूंजती रही

रिपोर्ट- राजीव गुप्ता
जशपुर, छ ग – 22 जनवरी 2024 – अयोध्या में राम मंदिर प्राण की प्रतिष्ठा को लेकर पूरे प्रदेश और देश में हर्षोलाश का माहौल है। आज जशपुर में इसी तारतम्य में पूरे जशपुर के सभी मंदिरों में भजन कीर्तन का दौर दिन भर चलता रहा। पूरा जशपुर राममय हो चुका है और सभी श्री राम की भक्ति में डूबे है। शासन प्रशासन द्वारा कई जगह आयोजन किया जा रहे हैं, जिला प्रशासन के सहयोग से जिला मुख्यालय जशपुर के रंजीता स्टेडियम में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का अयोध्या से सीधा प्रसारण किया जा रहा था। एल ई डी स्क्रीन के माध्यम से हजारों भक्तों ने ये प्रसारण स्टेडियम में बैठ कर देखा। प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री राम की प्रतिमा को पालकी द्वारा स्टेडियम में स्थापित कर पूजन कार्यक्रम संपन्न करने के बाद भंडारे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बाजारडांड स्तिथ लक्ष्मी गुड़ी मंदिर से प्रातः 8 बजे बाइक रैली निकाली गई। इसके अलावा
शाम को बस स्टैंड स्तिथ हनुमान मंदिर में 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ, श्रृंगार एवं शोभा यात्रा निकाली गई। श्री राम लला के इस भव्य महोत्सव
को लेकर पूरे जशपुर के सभी मंदिरों को रंग बिरंगी लड़ियों से सजाया गया है। शहर के सभी मार्गों में ध्वज वह भगवान श्री राम के प्रतिमा स्वरूप फ्लेक्स लगाया गया है। यहां पर कई कार्यक्रम आयोजित किया गया , भजन मंडलीय द्वारा सुंदरकांड पाठ सहित भजन गायन की प्रस्तुति दी गई। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर हर वर्ग में उत्साह देखा जा रहा है बच्चों से लेकर बुजुर्ग में काफी उत्साह देखा जा रहा है। रात्रि में पूरे शहर में दीपोत्सव मनाया जायेगा।