कपालफोड़ी हुआ राममय निकला शोभा यात्रा

रिपोर्ट…गोविंदा सेन
मगरलोड…..ग्राम पंचायत कपालफोड़ी में राम लला के अयोध्या आगमन पर भव्य शोभा यात्रा निकाला गया। जिसमे गांव से सभी ग्राम वासी डी जे की धुन में थिरकते नजर आए।शोभा यात्रा गांव के सभी चाैक चैराहों से गुजर कर राम जानकी मंदिर से होते हुए बाजार चाैक में जाकर समाप्त हुआ। इस शोभा यात्रा को सफल बनाने में साहू समाज के ग्रामीण अध्यक्ष जागेश्वर साहू ,चरण साहू,पोखराज साहू, मनोज साहू, कृष्णा साहू,पुन्नाचंद साहू,गजेंद्र साहू,नेमचंद साहू, टंकू साहू, गोविंदा सेन,धनेश्वर साहू,उत्तम साहू,आदि लोगों ने सहभागिता निभाया।