कसडोल में अनेक स्थानों पर भंडारा एवम रैली

रिपोर्ट-समेश्वर कमलवंशी
कसडोल l अयोध्या में भगवान श्रीराम जी के बालरूप की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में जहां पूरा भारत देश उत्साहित है, हर गांव एवं शहर में वातावरण राममय हो गया है l जगह -जगह मंदिर एवं देवालयों में पूजा पाठ, भजन कीर्तन हो रहे हैं l वहीं शाम को घर घर में दीप ज्योति प्रज्जवलित कर दीपोत्सव मनाया जावेगा l इसी कड़ी में कसडोल नगर में संगठनों द्वारा शोभायात्रा, भजन कीर्तन एवं पूजा पाठ का दौर दिनभर चलता रहा l नगर के राम जानकी मंदिर , राधा कृष्ण मंदिर महामाया मंदिर, चंडी मंदिर, बगदेवी मंदिर, शीतला मंदिर गायत्री मंदिर, संतोषी मंदिर आदि में विधि विधान से पुजार्चना किया गया l वहीं इंदिरा कालोनी कसडोल (वार्ड 2) में दोपहर 3.00 बजे श्रीराम दरबार की झांकी निकाली गई, जिसे देखने पूरे मोहल्ले के लोग उमड़ पड़े l और आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की l मां दुर्गा गरबा उत्सव समिति राम जानकी मंदिर समिति , राधा कृष्ण मंदिर समिति खजरी तालाब , में भंडारा एवम प्रसाद वितरण किया गया । हिन्दू पर्व आयोजन समिति ने रैली का भी आयोजन किया । विभिन्न समिति के सदस्यों का इस पर्व के आयोजन में विशेष योगदान रहा । l