मेडिकल स्टोर्स एवं बच्चों के हास्पीटल में प्रशासन ने लगाया ताला

रिपोर्ट शिवानंद निर्मलकर
अपरबैड- हास्पीटल व मेडिकल में लगा ताला
एक्सपायरी मेडिसिन बरामद
नर्सिंग होम एक्ट का उलंघन
एंकर – तिल्दा-नेवरा के एक निजी हांस्पीटल एवं मेडीकल स्टोर्स पर प्रशासन ने ताला जड़ने की कार्यवाही किया है । बताया जा रहा है कि कान्हा हास्पीटल से संबंधित मयंक मेडिकल में बड़ी तादाद में एक्सपायरी मेडिसिन का जखीरा मिलने व बेचने के आरोप मे यह कार्यवाही किया गया है।वही कान्हा बच्चों के हांस्पीटल के पास लायसेंस नहीं होने से नर्सिंग होम एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । ताला जडने की कार्यवाही तहसील एवं स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त रूप किया है । बीते दो दिन पूर्व कांन्हा हास्पीटल से संबंधित मयंक मेडिकल में एक डेढ वर्षीय शिशु को एक्सपायरी दवा दी गई थी जिसका सेवन करने से रात को शिशु की हालत बिगड गई । उसे तिल्दा -नेवरा के शासकीय स्वास्थ्य हास्पीटल में दिखाया गया ,तब कहीं जाकर मेडिकल स्टोर्स की पोल खुली ,इस मामले को लेकर तिल्दा -नेवरा नगर के नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने हास्पीटल प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रतिक्रिया व्यक्त किया है ।
बाईट- तहसीलदार तिल्दा -नेवरा ( ज्योती मसियारे)
बाईट- बीएमओ ( उमा पैकरा)
बाईट- नगरपालिका उपाध्यक्ष ( विकास सुखवानी)