गाडासरई से मजियाखार जाने वाली सड़क और पुलिया क्षतिग्रस्त- ठेकेदार द्वारा नहीं कराया जा रहा मरम्मत कार्य

रिपोर्ट – गणेश पाण्डेय
डिंडोरी (गाडासरई) ग्राम वासियों के द्वारा जिला कलेक्टर को दिए गए आवेदन में बताया गया कि गाडासरई से मजियाखार रोड पर पुराने थाने के पास एक पुल और सड़क क्षतिग्रस्त हो गया है पुल पर कई जगह गड्ढ़े हो गए हैं पुल के नजदीक लगे हुए नल का पानी आकर पुल के पास इकट्ठा हो जाता है जिससे आने जाने वालों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है स्कूल आने जाने वाले बच्चे और राहगीर सब इससे परेशान है। पूर्व में भी इस संबंध में आवेदन दिया जा चुका है इसके अलावा सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है।
दिनांक 14- 9- 2022 को भी सीएम हेल्पलाइन क्र 19093816 अब्दुल हामिद अंसारी के नाम से शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिस पर विभाग द्वारा मरम्मत कार्य किया जाना बताकर शिकायत बंद कर दी गई। परंतु आज भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। विभाग के आला अधिकारियों द्वारा शिकायतकर्ता के ऊपर दबाव बनाकर शिकायत वापस करा दी जाती है लेकिन शिकायत का निराकरण नहीं किया जाता
इस संबंध में पुनः प्रार्थी द्वारा 15 जनवरी 2024 को जिला कलेक्टर को एक शिकायत पत्र दिया गया है।गाडासरई से मजियाखार जाने वाली उक्त सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया गया है जिसमें सड़क की लंबाई 3.60 किलोमीटर निर्माण कार्य प्रारंभ तिथि 30- 9- 2023 और रखरखाव कार्य की अंतिम तिथि 29-.9.-2028 है। सड़क का निर्माण कार्य ठेकेदार संदीप राय बिछिया द्वारा किया गया है।लेकिन आज तक किसी भी प्रकार से कोई मरम्मत कार्य नहीं कराया गया है