चंबल के वन्य जीवन पर्यटन पर डॉ मनोज जैन देंगेआदर्श गौशाला ग्वालियर में देशज दर्शन पर व्याख्यान

रिपोर्ट अरविंद शर्मा
भिंड डाक्टर मनोज जैन को श्रीकृष्णायन समिति एवं पर्यटन विकास वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में 24 एवं 25 जनवरी को ‘देशज दर्शन’ पर व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया है जिसमें डॉ जैन कार्यशाला एवं पर्यटन उत्सव पर व्याख्यान देंगे। एक दिवसीय कार्यशाला में अंचल में स्थित संभावित पर्यटन स्थलों, ग्रामीण एवं वनवासी संस्कृतियों, पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र, ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक स्थल आदि पर चर्चा होगी । कार्यशाला में अंचल के प्रतिष्ठित शिक्षाविद, पर्यटन व्यवसायी, संपादक, सामाजिक कार्यकर्त्ता, जिला पर्यटन विशेषज्ञ, गाइड, होमस्टे संचालक आदि के वक्तव्य होंगे। पर्यटन का लाभ अंचल को कैसे मिले एवं हमारे अंचल के छिपे हुए खज़ाने समाज के सामने आएं। पर्यटन उत्सव में अंचल की उत्पाद , कला एवं संस्कृति को ही प्रदर्शित करने को प्राथमिकता दी जा रही है। ग्रामीण गौरवों का भी सम्मान होगा। इससे एक दिवसीय कार्यशाला में चंबल संभाग के वन्य जीवन पर्यटन पर भिंड से डॉक्टर मनोज जैन का व्याख्यान रहेगा।