इंदौर -प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं शोभायात्रा

रिपोर्ट -राजेश विश्वकर्मा
अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में सोमवार को श्री त्रिलोकेश्वर महादेव मंदिर सुपर सिटी कमेटी (महू गांव) के नेतृत्व में सुपर सिटी ग्रुप की महिलाओं द्वारा भगवा साड़ी एवं साफा पहनकर lसुबह 9:00 बजे सोभा यात्रा मंदिर मे आरती पूजन के साथ शुरू हुई, यात्रा के दौरान आकर्षक रथ में सवार भगवान श्री राम ,लक्ष्मण ,सीता और हनुमान जी के भेष में बच्चे विराजमान हुएl महिलाएं एवं युवा ढोल की धुन पर थिरके एवं एडवोकेट श्री आकाश वर्मा द्वारा लाई गई तीन घोड़ी रास्ते भर नृत्य करते हुए चल रही थी, पूरे रास्ते आतिशबाजी एवं भगवा ध्वज लेकर श्री राम के जयकारे लगाए गए यात्रा पूरी सुपर सिटी कॉलोनी भ्रमण करते हुए वापस मंदिर जाकर दोपहर 12:00 बजे संपन्न हुई l इसके पश्चात दोपहर 12:20 को मंदिर में विराजमान श्री राम जी का अभिषेक नए वस्त्र पहनाकर एवं छप्पन भोग लगाकर किया गयाl इसके पश्चात महा आरती का आयोजन एवं प्रसादी वितरण किया गयाl यात्रा के दौरान सुपर सिटी कमेटी के अध्यक्ष बाबू लाल राठौर मंदिर कमेटी उपाध्यक्ष विनोद यादव और पदाधिकारी और सुश्री कविता पाटीदार राज्य सभा सांसद के सांसद प्रतिनिधि श्री विजय कविश्वर एवं समर्थ मार्बल्स के मालिक श्री धर्मेंद्र वर्मा शामिल रहेl शाम को 2100 दिए जलाकर 8:00 बजे महा आरती के बाद प्रसादी का वितरण किया गयाl यात्रा में समिति की महिला ग्रुप:- श्रीमति सुनीता पाल, श्रीमति सुधा शर्मा,श्रीमति शारदा राठौर, श्री मति संगीता गुप्ता, श्रीमति संजू सिंह ,सो कविता सिंह ,शो रिंकू ठाकुर, सो प्रतिमा प्रशांत आदि महिलाएं ने बड़े धूम धाम से भाग लिया