संगीत मय भजन और सुन्दर कांड से भक्ति मै सराबोर हुआ गांव

रिपोर्ट राकेश पाटीदार
दबंग केसरी रुणजी गौतमपुरा मप्र, श्री राम लला, मंदिरअयोध्या प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मै,22/1/24 क़ो पूरी रात भजन और संगीत मय सुन्दर कांड किया, जिसमे क्षेत्र के सुप्रसिद्ध, गायक,श्री श्याम म्यूजिकल ग्रुप बनेडिया,भजन गायक आशीष पटेल
भजन गायक धर्मेन्द्र पटेल
भजन गायक प्रकाश गुरु तिवारी देपालपुर की टीम ने शानदार शानदार, मनमोहक, भजनो से भक्ति रस की राम मय प्रस्तुति दी जिसमे गांव के,बड़े बच्चे, और मातृसक्तियों ने जम कर नाच, गाना किया, सुंदर कांड क़ो इतना मनमोहन, भी गाया जा सकता है, वहाँ के लोगो ने कहा, की रुणजी के इतिहास मै, सुन्दर कांड का सुन्दर मंचन पहली बार हुआ, कार्यक्रम, श्री चामुंडेश्वर महादेव, हनुमान मदिर, श्री माता चामुंडा, का बड़ा मुख्य मंदिर मै हुआ, इसमें पाटीदार समाज के, कई पदादिकारी, और कार्यकर्त्ता, और सभी समाजो के, लोगो ने अपनी मुख्य भूमिका रही, वरिष्ठ जनों का कहना है, जब बच्चों, क़ो मूल संस्कार से जोड़ने और धर्म की विचारधारा के लिए ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए