अस्पताल के लेखापाल से परेशान है लोग, पहले भी हो चुकी है कार्यवाही लेकिन नहीं हो रहा सुधार

रिपोर्ट सुभाष तिवारी
सीधी-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहावल में पदस्थ लेखपाल जगन्नाथ सिंह की हरकतों से न केवल आम लोग बल्कि स्वास्थ्य अमला भी परेशान है आए दिन शराब के नशे में धुत्त लेखपाल द्वारा लोगों से बदतमीजी की जाती है। सरकारी योजनाओं की राशि के भुगतान में भी हील हवाली इनके द्वारा की जाती है। इन पर कई बार कार्यवाही भी हो चुकी है लेकिन उनकी आदत में सुधार नहीं आ रहा।
जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहावल में पदस्थ जगन्नाथ सिंह लेखपाल की अनेको शिकायतें लंबित पड़ी है, इनके द्वारा जननी सुरक्षा योजना एवं प्रसूति सुरक्षा योजना की राशि का समय पर भुगतान नहीं किया जाता और राशि के भुगतान में हेर फेर की जाती है। पूर्व में इनको कई बार सीएमएचओ ऑफिस से नोटिस जारी हुआ है साथ ही बीएमओ कार्यालय से भी इन्हें नोटिस जारी हो चुका है बावजूद इसके इन पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। सूत्रों की माने तो यह हर समय नशे में धुत रहते हैं उनके इन्हीं सब क्रियाकलापों के कारण तत्कालीन कलेक्टर रवींद्र चौधरी द्वारा भी इन पर कार्यवाही की जा चुकी है लेकिन किसी न किसी तरह कार्यवाही से मुक्त होने के बाद इनका पुराना रवैया फिर शुरू हो गया है और अब तो इन पर शासन प्रशासन का कोई डर भी देखने को नहीं मिल रहा। इनके द्वारा मनमानी तौर पर यहां लापरवाही पूर्वक कार्य किया जा रहा है जिससे बीएमओ भी परेशान है।
बता दें कि एक ओर शासन प्रशासन द्वारा विभिन्न तरह की योजनाएं चलाकर लोगों को लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है तो वही कुछ चुनिंदा कर्मचारियों द्वारा सरकार की मंसा पर पानी फेरने का काम किया जा रहा है सुरक्षित प्रसव एवं अस्पताल में लोगों का भरोसा बढ़ाने के उद्देश्य से जननी सुरक्षा योजना एवं प्रसूति सुरक्षा योजना चलाई जा रही है लेकिन शासन द्वारा इन योजनाओं के तहत दी जाने वाली राशि के भुगतान में लेखपाल द्वारा भारी अनियमित की जाती है साथ ही आशा कार्यकर्ताओं एवं आशा सहयोगियों के भी भुगतान पर इनकी कोप दृष्टि बनी रहती है और उनके द्वारा इन्हें परेशान किया जाता है बावजूद इसके न जाने क्यों इन पर कोई ठोस कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है लेकिन जरूरत है स्वास्थ्य अमले के मुखिया और जिले के मुखिया का इस और ध्यान देना जिससे लोगों की समस्याओं का निदान हो और ऐसे कर्मचारी को सीख मिले।