खाद्य निरीक्षक एसडीम स्टेनो के घर नगदी चोरी एक ही रात में चोरों ने दिया वारदात को अंजाम
रिपोर्ट रवि जायसवाल
लोरमी। , ब्लॉक लोरमी मुख्यालय महज 4 किलोमीटर दूर ग्राम शारधा में हाउसिंग बोर्ड द्वारा अधिकारी कर्मचारियों के लिए आवास का निर्माण कराया गया है उक्त आवास में अधिकारी कर्मचारियों को कमरा आवंटित कर दिया गया है इस हाउसिंग बोर्ड के कॉलोनी में पुलिस विभाग राजस्व स्वास्थ्य है जनपद सहित सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी निवास करते हैं घटना रात 22 जनवरी की है 23 जनवरी को कर्मचारी गढ़ सो कर उठे जब देखा कि उनके पड़ोसी कर्मचारियों के मकान का ताला टूटा हुआ है बीती रात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया सभी घर सुने थे जानकारी मिली है कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में निवास रत एसडीओपी माधुरी धिरहि मकान नंबर F4 है फूड इंस्पेक्टर राहुल श्रीवास मकान नंबर G5 जगन्नाथ मरकाम राजस्व निरीक्षक मकान नंबर G3 राहुल शर्मा मकान नंबर G4 शोभा कपूर राजस्व निरीक्षक मकान नंबर G5 दीप्ति मेश्राम मकान नंबर h19 विनय कश्यप पटवारी मकान नंबर h13 सतीश देवांगन लैब टेक्नीशियन मकान नंबर h4 संतोष डहरिया एसडीएम स्टेनो मकान नंबर G 2 के मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया पीड़ित अधिकारियों कर्मचारी ने बताया कि चोरों ने सिर्फ नगदी और जेवर की चोरी करने का प्रयास किया चोरों को दो मकानों से नगदी मिली है किसी भी घर से सोना चांदी नहीं मिला चोरों ने घर में रखे टीवी कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों को हाथ भी नहीं लगाया है घटना की सूचना अन्य अधिकारी कर्मचारियों को सुबह लगी तत्काल थाना प्रभारी को जानकारी दी गई थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव दलबद के साथ मौके पर पहुंचे और घटना का मुयना किया एसडीएम के स्टेनो ने बच्चों के इलाज के लिए रखे रकम 55000 की चोरी अज्ञात चोरों ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कुल 9 मकानो में ताला तोड़ा जिसमे से सिर्फ दो मकानों में नगदी रकम मिला जानकारी मिली है कि एस डी एम की स्टोनो संतोष डहरिया के अलमारी में रखें ₹35000 को चोरों ने पर कर दिया है संतोष ने बताया कि वह बच्चों के इलाज के लिए पैसा बचाकर रखे थे एसडीएम से अनुमति लेकर 22 जनवरी को शाम 7:00 बजे कार्यालय से निकालकर सीधे अपने गृह ग्राम बाघ मुंड़ा चले गए कॉलोनी के मकान में वह रकम था जिसे लेने के लिए वापस आ रहे थे नायब तहसीलदार शांतनु तारामने घर में चोरी की सूचना बताई घर आकर देखा तो 35000 की रकम अलमारी में नहीं थी इसी तरह फूड इंस्पेक्टर राहुल श्रीवास भी सोमवार को शाम 7:00 बजे अपने घर चले गए थे कॉलोनी के मकान में एक बैग ₹20000 रखा था चोरों ने ताला तोड़कर उक्त रकम पार कर दिया,,,,,, { इनका कहना है} ★ मैं बाहर हूं लेकिन मुझे जानकारी मिला है मेरे मकान कभी ताला टूटा है थाना प्रभारी घटना की जांच कर रही है-माधुरी धिरहि, एस डी ओ, पी लोरमी। ★ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में कुछ मकानो की ताला टूटने की जानकारी मिली है आरोपियों की पता सजी के लिए लोरमी पुलिस की अलग अलग टीम लगी हुई हैं*अखिलेश वैष्णव थाना प्रभारी लोरमी,