ब्राईट सन एकेडमी में 75*वा गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया प्रभात फेरी के बाद निकाली गई तिरंगा यात्रा

रिपोर्ट – डॉक्टर धीरेंद्र सिंह
मंदसौर / आकोदडा / मध्य प्रदेश में स्थित ब्राईट सन एकेडमी मे “75” वॉ गणतन्त्रं दिवस बड़ी ही धूमधाम से आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथी ग्राम आकोदडा के ही प्रमुख राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई तथा विधालय के छात्र छात्राओ द्वारा जलवा जलवा , ए वतन , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , सुदामा चरित्र,जैसे कई देशभक्ति नाटक पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये उक्त कार्यक्रम के दौरान आमंत्रित उपस्थित अतिथि में से मुख्य अतिथी जगदीश जी सोनावत, लक्ष्मी नारायण धनगर, दिनेश टेलर, गौरी शंकर ( पूर्व सरपंच) शिवलाल सोनावत ( उप सरपंच) आदि कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओ के लिये उपस्थित अतिथियों ने पुरस्कार वितरण कर उत्साह बढ़ाया रामनारायण धनगर , दिलीप ,नानालाल ,मुकेश यादव , कारूलाल, कन्हैयालाल बाबरी , दयाल जी गामी , तेज प्रताप गामी, भूपेंद्र गामी, रेवाचंद्र पाटीदार , भूतपूर्व सैनिक नानालाल जी मालवीय , प्रकाश पाटीदार ,सहित अनेको ग्रामीणो सहित विधालय का स्टॉफ व छात्र छात्राये मौजूद रहे उक्त कार्यक्रम के समापन पर विधालय के प्राचार्य निधि सिंह राजपूत द्वारा सभी आगंतुको व ग्रामीणों का धन्यवाद किया गया !