राजीव गांधी मेमोरियल स्कूल बड़ौदा मे आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में राम सीता की झांकी सबसे आकर्षित रही

रिपोर्ट नरेंद्र सिंह मीणा
बडोदा/श्योपुर = देश के 75 वे गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर विधालय,मे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए जहा छोटे छोटे छात्र छात्राओ द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई हर वर्ष गणतंत्र दिवस व स्वतन्त्रता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित होते है वही सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चो को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है इसी तारतम्य मे राजीव गाधी मेमोरियल स्कुल बडौदा मे सभी छात्र छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भाग लिया ओर अपनी कलाओ को प्रदर्शित किया शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियो मे भी विधालय अग्रणी है समय समय पर बाल मेला अन्य प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम आयोजित होते रहते है इससे बच्चों का शैक्षणिक विकास होता है ओर,वो जीवन मे आगे बढते रहते है नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा बहुत सुन्दर प्रस्तुति दी गई देशभक्ति सहित अन्य गीतो पर नृत्य किया विधालय प्राचार्य ,संचालक द्वारा झंडा वंदन कार्यक्रम किया गया तत्पश्चात माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई नर्सरी से लेकर हायर सैकेण्डरी के बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भाग लिया
राम सिया की झांकी आकर्षित रही वही
बच्चो का मनोबल बढे ओर वो जीवन मे कुछ अच्छा करे शैक्षणिक सत्र के साथ अन्य गतिविधियो का भी ध्यान दिया जाता है = तोमर
राजीव गांधी मेमोरियल स्कुल के संचालक रितेश सिंह तोमर जी ने बताया शिक्षा के साथ साथ बच्चो को खेलकूद व सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रम को भी निरन्तर प्रयास कर किया जाता है बच्चो को सुविधाजनक वातावरण के साथ सभी कार्यक्रम होते है गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम मे बच्चो की प्रस्तुति मनमोहक थी विधालय के सभी शिक्षक शिक्षकाओ व अन्य स्टाफ द्वारा ये कार्यक्रम आयोजित किये गये जिससे बच्चो का मनोबल बढता है भगवान राम सिया की आकर्षित झांकी रही जिससे पुरा विधालय राम राम की धुन मे गुंजायमान हो गया भगवान राम की सभी पर हमेशा कृपा बनी रहे सभी अभिभावको का विधालय परिवार हार्दिक आभार प्रकट करता है