नव उमंग, नव उत्साह और हर्षोल्ल्लास के साथ मनाया 75 वाँ गणतंत्र दिवस

रिपोर्टर –देवेंद्र बालिये
देशभक्ति के रंगों में रंगा मुख्य समारोह, नगर ने देखा 75 वाँ गणतंत्र दिवस
स्टेडियम में बरसी रामलला की छटा, सांस्कृतिक झलक में पधारे राम
शासकीय भवनों पर रौशनी करने वाले कारीगरों ने पाया सम्मान
सांस्कृतिक प्रस्तुति में रामलला को दर्शाने वाले नर्तकों को मिला प्रथम स्थान
झांकियों में दिखा प्रदेश का विकास
बालाघाट 26 जनवरी 24/ देश का 75 वाँ गणतंत्र दिवस अपने अनोखे, नव उमंग, उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मुलना स्टेडियम पर मनाया गया। मुख्य समारोह का झंडावंदन मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर ड़ॉ.गिरीश कुमार मिश्रा ने किया। राष्ट्रीय ध्वज हवा में लहराते ही पूरा स्टेडियम राष्ट्रगान जनगण मन की ध्वनि के साथ गूंज उठा। इसके ठीक बाद मुख्य अतिथि ड़ॉ. मिश्रा ने एसपी श्री समीर सौरभ के साथ परेड का निरीक्षण किया। इसके पश्चात प्रदेश के मुख्यमंत्री ड़ॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन किया गया। संदेश में बालाघाट जिले में वारासिवनी की साड़ी को जीआई टेग मिलने का उल्लेख किया गया है। इसके बाद शांति के प्रतीक गुब्बारे छोड़े गए। वहीं हर्ष फायर ने देशभक्ति का अलग ज़ज्बा जगाया। जवानों और युवा एनसीसी, स्काउट गाईड और शौर्या दल सहित 13 दलों ने मार्च पास्ट कर कदमताल किया। इस बीच मुख्य अतिथि द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया गया। वहीं कलापथक दल द्वारा मप्र गान गाया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में सबरी के आगमन पर लालायित हुए देशभक्त
75 वे गणतंत्र दिवस के आयोजन में सांस्कृतिक विविधता से रंगी वेशभूषा और नृत्य संगीत की विविध कर्णप्रिय वाणी ने स्टेडियम को रोमांचित कर दिया। यहाँ हरी गास से भरे मैदान पर जैसे ही माता सबरी कुटिया में सबरी का आगमन हुआ। मौजूद देशभक्तों के दिल में सीधे श्रीरामलला की छवि उत्तर गई। पूरा स्टेडियम रोमांटित सा लगने लगा। कन्या परिसर की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य कथा सबरी की, झोपड़ी में आएंगे श्री राम में जब बग्गी से राम लक्ष्मण गुजरे तो पूरा स्टेडियम आध्यात्मिकता से सरोबार हुआ। ऐसे ही सीएम राइज स्कूल के विद्यार्थियों ने वाणी में गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो के साथ स्टेडियम में दशावतार लेकर प्रस्तुत हुए तो मौजूद नागरिकों ने तालियों के साथ अभिवादन किया।
झांकियों ने दिखाया विकास आईना और खेलों का रोमांच
मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों में विभागीय व विकास के कार्य रेखांकित किये जाते है। उसी के अनुरूप 17 विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित विकास कार्यो को प्रस्तुतिकरण किया गया। जिला पंचायत द्वारा निकाली गई झांकी में संयुक्त रूप से विकसित भारत संकल्प यात्रा,प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन और आजीविका मिशन के तहत स्व सहायता समूहों को दिए गए आर्थिक लाभ से महिलाओं की आर्थिक उन्नति बताई गई। इसी तरह खेल विभाग ने खेलों इंडिया के उद्देश्यों की पूर्ति करते हुए स्टेडियम पर 8 से अधिक खेलों का सजीव प्रस्तुतिकरण किया। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा निकाली गयी झांकी में पीएम जन मन योजना से विशेष पिछड़ी जाति की बैगा बस्तियों की बदली हुई तस्वीर दिखाई गई। वहीं कृषि विभाग ने प्राकृतिक खेती के नवीन सिद्धांत को प्रस्तुत करते हुए त्रेतायुग की खेती प्रारम्भ करने का सजीव चित्रण किया।
13 टुकड़ियों ने किया मार्च पास्ट
राष्ट्रीय पर्व पर जवानों की परेड और मार्च पास्ट का एक अलग ही आकर्षण होता है। इसी आकर्षण का नजारा स्टेडियम में मौजूद करीब 2 हजार से अधिक विद्यार्थियों व नागरिकों ने किया। मार्च पास्ट करने वाली टुकड़ियों में 123 सीआरपीएफ का नेतृत्व सुरेश बागड़े, हॉक फोर्स का संदीप सैय्याम, एसएएफ 36 बटालियन, डीएफ मोहित दुबे,होम गार्ड, एनसीसी सीनियर, एनसीसी उत्कृष्ठ जूनियर बॉयज व सीएम राइज तथा एमएलबी एनसीसी जूनियर गर्ल्स, एमएलबी स्काउट गाइड, एनएसएस और शौर्या दल शामिल रहें।
एसडीएम कार्यालय की रौशनी को मिला प्रथम पुरस्कार
शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष शासकीय भवनों पर 21 जनवरी से 26 जनवरी तक रौशनी करने के आदेश किये गए थे। इस आदेश के अनुसार कई विभागों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। एसडीएम कार्यालय पर की गई रौशनी को सबसे उत्तम पाने पर प्रथम पुरस्कार दिया गया। जव पुरस्कार प्राप्त करने की बारी आयी तो एसडीएम श्री राहुल नायक ने रौशनी करने वाले कार्यालय के कर्मचारियों को आगे किया। दूसरे नम्बर पर जिला पंचायत भवन पर की गई रोशनी और तृतीय स्थान पर सहकारिता विभाग रहा।
मार्च पास्ट में एसएएफ 36 वी बटालियन प्रथम
मार्च पास्ट सीनियर में एसएएफ 36 वी बटालियन को प्रथम, द्वितीय 123 सीआरपीएफ बटालियन और तीसरे नम्बर पर जिला पुलिस बल जबकि जूनियर वर्ग में प्रथम एनसीसी सीनियर डिवीजन पीजी कॉलेज, द्वितीय एनसीसी जूनियर सीएम राइज स्कूल और तृतीय स्थान पर जूनियर उत्कृष्ठ स्कूल रहा। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कन्या परिसर गोंगलाई, द्वितीय स्थान पर शासकीय वीरांगना रानी दुर्गावती सीएम राइज और तृतीय स्थान पर शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय तथा झांकी प्रतियोगिता में प्रथम जिला पंचायत, द्वितीय कृषि विभाग और तृतीय स्थान पर उद्योग विभाग की झांकी रही। इसके अलावा उत्कृष्ठ कार्य करने वाले करीब 250 अधिकारी, कर्मचारी, सामाजिक संस्थाएं व पत्रकारों का सम्मान किया गया।
राष्ट्रीय पर्व पर विशेष भोज
प्रति वर्ष राष्ट्रीय पर्व पर किसी स्कूल में विशेष भोज मध्यान्ह भोजन करने का रिवाज है। विशेष भोज का आयोजन बेहराई की मावि में किया गया। यहाँ मुख्य अतिथि ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, एसपी श्री समीर सौरभ, पूर्व मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन, जिपं सीईओ श्री डीएस रणदा, एडीएम श्री ओपी सनोडिया, पार्टी अध्यक्ष श्री सत्यनारायण अग्रवाल ने विद्यार्थियों के साथ मध्यान्ह भोजन किया।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम के दौरान आईजी श्री संजय कुमार, डीआईजी श्री मनोज श्रीवास्तव, प्रधान जिला न्यायाधीश श्री दिनेश खपलियाल, जिपं सीईओ श्री डीएस रणदा, एडीएम श्री ओपी सनोडिया, एएसपी श्री विजय डावर, पूर्व मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन, विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे, नपा अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर, पार्टी अध्यक्ष श्री सत्यनारायण अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिकों सहित समस्त जिला अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुषमा नाविक व वसंत रामेकर ने किया।